(संतोष उपाध्याय) सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना अंतर्गत दरोगा खेड़ा से पहले नवनिर्मित किसान पथ से पूर्व नहर पटरी किनारे गुरुवार रात्रि खून से लथपथ 25 वर्षीय युवक पड़ा था, परिजनों को घटना के संबंध में रात लगभग 9.10 पर फोन से सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पहुंचे और उसे आनन-फानन सीएचसी सरोजनीनगर लेकर गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक के पिता सरोज कुमार पाल द्वारा सरोजिनी नगर पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक वह आर्यन कान्वेन्ट स्कूल के बगल में सोसाइटी रोड मुल्लाहीखेडा के मकान में किराये पर अपनी पत्नी श्रीमती अनीता व पुत्र रोहित सिंह बुंदेला के साथ मे रहता हूँ। मेरा पुत्र रोहित सिंह बुंदेला उम्र करीब 25 वर्ष घर से गुरुवार शाम करीब 6.00 बजे अपनी मोटरसाइकिल अपाचे से निकला था। रात्रि समय करीब 9.10 पर मेरे मोबाइल पर एक काल आयी कालर ने बताया कि रोहित सिंह को किसी ने मारा है, यह घायल अवस्था मे किसान ब्रिज से पहले छोटी नहर की पटरी पर पड़ा है इस सूचना पर मैं अपने मोहल्ले के करन तिवारी के साथ मौके पर गया तो किसान ब्रिज से पहले छोटी नहर पटरी पर मेरा पुत्र रोहित सिंह बुंदेला अत्याधिक घायल अवस्था मे पड़ा था उसके शरीर चाकू या गोली लगने के घाव दिख रहे थे आवाज देने पर बोल नही रहा था। उसकी मोटरसाइकिल कुछ दूर पर खडी थी हम लोग जल्दी से रोहित को लेकर सीएचसी सरोजनीनगर पहुंचे यहाँ पर डाक्टरों ने रोहित को मृत बताया। इसी बीच मुझे जानकारी हुयी कि जिस व्यक्ति ने मुझे रोहित के विषय मे जानकारी दी थी उसके मोबाइल में रोहित की घटना के समय की रिकार्डिंग है जिसमे रोहित बता रहा है कि मुझे जीजा ने मारा है मेरे पुत्र रोहित सिंह बुंदेला की चाकू व गोली मारकर हत्या की गयी है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी सरोजनीनगर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जांच पड़ताल की जा रही है शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
मला युवक, अस्पताल में हुई मृत्यु
घायल अवस्था में मिला युवक, अस्पताल में हुई मृत्यु
Read Time3 Minute, 7 Second