Read Time1 Minute, 11 Second
(रितेश कुमार) फतेहपुर। खागा तहसील के अंतर्गत ब्लाक विजयीपुर के समीप आदर्श नगर पंचायत किशनपुर सर्वोदय इंटर कालेज की इंटरमीडियट छात्रा महक अग्रहरी पुत्री सुदीप अग्रहरी ने 78.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया और इस पढ़ाई में श्रेय अपने माता पिता व कालेज के प्रधानाचार्य लाल बहादुर शास्त्री व समस्त अध्यापको को बताया जिसमे की महक अग्रवाल ने खुद अपनी पढ़ाई पूरी लगन से की रात में तीन से चार घंटो तक पढ़ाई की और स्कूल में पहला स्थान लेकर सर्वोदय इंटर कालेज में मारी बाजी। आगे भी ऐसी ही पढ़ाई जारी रखने की बात कही और अपने परिवार के सदस्यों को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया जिन्होंने महक अग्रहरी का हौसला शिक्षा में बुलंद किया।