विकास भवन सभागार में आयोजित हुयी दिशा की बैठक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time7 Minute, 12 Second

(हैदर अली) बिजनौर। विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एंव निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुये मा0 सांसद श्री गिरीश चन्द ने कहा कि अधिकारी जनपद के विकास मे जनप्रतिनिधियों का मार्ग दर्शन भी लें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योज नाओं को धरातल तक पहु चायें। समाज के आखिरी पंक्ति के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले। इस अवसर पर 43 योजनाओं व कार्यक्रमो पर चर्चा की गयी व आवश्क दिशा निर्देश दिये गये।
मा0 सांसद श्री गिरीश चन्द ने ग्राम पंचायतो मे पंचायत भवनो के निर्माण की स्थिति जानी। उन्होंने कहा कि सभी कार्य मानक के अनुसार हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की मंशा है कि हर गरीब को छत मिले इस हेतु अधिकारी पारदर्शी ढंग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जनपद के अधिकारी अच्छी तरह से कार्य कर रहे है।
बैठक की सह-अध्यक्षता कर रहे मा0 सांसद श्री मलूक नागर ने कहा कि जिला बिजनौर के विकास को मजबूती से आगे बढाये। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास अधिकारी इसको ध्यान मे रख कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी जनहित व देश हित मे कार्य करें तथा लम्बित कार्यो से अवगत कराएं।
मा0 विधायक चांदपुर स्वामी ओमवेश ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियांे से सम्पर्क करें तथा उनका सहयोग व मार्गदर्शन लें। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जनपद में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए पूरे मनोयोग व गम्भीरतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 मे जनपद कौशल विकास मे प्रदेश मे प्रथम स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापरक ढंग व समयबद्वता के साथ हो इस पर कडे निर्देश दिये गये है।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि योजनाओं को पारदर्शी ढंग से लागू करने के लिए सरकार द्वारा तकनीक का उपयोग किया जा रहा है और आनलाईन आवेदन की व्यवस्था भी करायी गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर घर को पाईप पेयजल योजना से जोड़ा जाये। इस हेतु तीन चरणो मे कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यो व कार्यो के निरीक्षण के लिये गयी टीम के कार्यो मे विघ्न डालने वालों पर रासुका लगायी जायेगी व कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अधिकारियों से कहा कि वह मा0 जनप्रतिनिधियों के फोन प्राथमिकता पर उठाये और अगर बैठक मंे है तो बैठक के तत्काल बाद फोन कर वार्ता करें। उन्होंने कहा कि जो भी निर्देश आज बैठक मे दिये गये है उसका सअक्षर अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने बैठक मे प्रतिभाग करने के लिए आभार व्यक्त किया।
परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी ने जनपद प्रगति आख्या रखते हुये बताया कि जनपद मे 14670 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआर एलएम) अन्तर्गत समूह गठित किये गये है। उन्होंने बताया कि जनपद मे वृद्वावस्था पेंशन मे 52841 मौजूदा लाभार्थी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मे 632587 कार्ड धारको को लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मे कुल स्वीकृत आवासों की संख्या 34328 है इनमे से डीपीआर मे स्वीकृत लाभार्थियांे के सापेक्ष पात्र लाभार्थियों की संख्या 25077 है। उन्होंने बताया कि 18558 आवास पूर्ण कर लिये गये है। शेष पर कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वित्तीय वर्ष 2021- 22 में 980 आवास पूर्ण करा लिये गये है।
उन्होंने बताया कि सभी 18 नगर निकायों के कुल 385 वार्डो से डोर टू डोर अपशिष्ट संग्रहण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन द्वितीय मे पाईप पेयजल योजना अन्तर्गत 411 राजस्व गा्रमो हेतु 229 डीपीआर बनायी गयी जिसमे 215 शासन से स्वीकृत हुयी तथा 165 पर ऐग्रीमेंट हुआ और कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन तृतीय पर भी कार्य चल रहा है।
उन्होंने बताया कि जनपद मे 03 बाईपास मण्डावली, दौलताबाद व कोतवाली का निर्माण किया जा चुका है तथा नजीबाबाद बाईपास का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि जनपद के सबसे कम लिगांनुपात वाले ग्राम पंचायतो के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गुड्डा-गुड्डी बोर्ड लगाये गये है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में गत तीन वित्तीय वर्षो में 269 ग्राम चयनित किये गये है। इस अवसर जिला वन अधिकारी डा0 अनिल पटेल, मुख्य विकास अधिकारी के0पी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, पी0डी0 डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Next Post

आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का सेफ्टी सेमिनार मुंबई में आयोजित किया गया

(चंद्रेश […]
👉