कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी व दस्तक अभियान के संबंध में बैठक संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 48 Second

(पुष्कर सिंह) सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी व दस्तक अभियान के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधीक्षकों से इन्द्रधनुष, दस्तक अभियान, मष्तिष्क ज्वर से संबंधित कार्यों की समीक्षा की एवं प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर महमूदाबाद, मछरेहटा, सिधौली, सीतापुर अर्बन, रामपुरमथुरा, बेहटा, बिसवां, लहरपुर, गोंदलामऊ, रेउसा, परसेण्डी, पिसावां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगायी। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में लक्ष्य के सापेक्ष 30 अप्रैल तक वास्तविक रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इन क्षेत्रों के बी0पी0सी0एम0 का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यों की समीक्षा की एवं उनके द्वारा किये गये एक-एक कार्य की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिये कि न्याय पंचायत स्तर पर रोस्टर तैयार कर सप्ताह में प्रत्येक ग्राम पंचायत में एन्टीलार्वा, फागिंग, चूना का छिड़काव कराया जाये तथा झाड़ियों साफ-सफाई, नालों की साफ-सफाई व तालाबों की साफ-सफाई प्रत्येक स्थिति में हर-हाल में कराना सुनिश्चित करें। अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिये टीमों का चयन करते हुये जागरूकता जनता के बीच में पहुंचे एवं प्रत्येक व्यक्ति तक इन बीमारियों के प्रति जागरूकता पहुंचायें। बीमारी के लक्षणों के विषय में अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सभी अधिशासी अधिकारी अपने- अपने क्षेत्रों में करें। एम्बुलेंस एवं दवाओं की व्यवस्था पूर्व में ही कर ली जाये। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि उनकी उपस्थिति चिकित्सालय में अनिवार्य है, लापरवाही बरतनें एवं अनुपस्थित रहने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बी0पी0सी0एम0 के सहारे सी0एच0सी0 एवं पी0एच0 सी0 को न छोड़ी जाये। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि कोई भी बी0पी0सी0एम0 स्वयं एम0ओ0आई0सी0 बनने की कोशिश न करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संचारी व दस्तक अभियान में एक बैठक ग्राम प्रधानों, अध्यापकों, चैकी दार, ए0 एन0 एम0, आशा, आंगनबाड़ी की ब्लाक स्तर पर की जाये और सभी को दस्तक/संचारी अभियान के संबंध में संवेदीकरण किया जाये। शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा पार्षदों की बैठक की जाये।
सुअर पालकों को शहर से बाहर बसने के लिये प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि सम्भव हो सके तो सुअरों को मच्छरदानी (नेट में) रखा जाये ताकि मच्छरों द्वारा किसी प्रकार के इन्फेक्शन का खतरा न रहे। उन्होंने कहा कि जो हैण्डपम्प खराब हैं उनका एक रजिस्टर में रिकार्ड बनाये व उनकी मरम्मत करायी जाये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला बेसिक शिक्षा अजीत कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

लोकार्पण के वर्षो बीतने के बाद भी सुचारू रूप से शुरू नहीं हो सकी उड़ान

(संजय […]
👉