(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। नगर पालिका परिषद के चयेरमैन शत्रोहन सोनकर ने डिग्री कालेज चैराहे में इण्टरलाकिंग रोड निर्माण का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर श्री सोनकर ने कहा कि शहर के चहुमुंखी विकास के प्रति संकल्पित हूँ। रायबरेली शहर को मार्डन सिटी बनाने का हमारा सपना है, जिसे मैं सांसद सोनिया गांधी के सहयोग से शीघ्र पूरा करूँगा।
काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं श्रमिक संघ के अध्यक्ष पं0 वी.के. शुक्ला ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष से तो मिलने के लिए पहले सामंती दरबार में अर्जी लगानी पड़ती थी, दरबार की कृपा पर ही अध्यक्ष के दर्शन होते थे, काम राम भरोसे था, वर्तमान अध्यक्ष सरल, मृदुभाषी एवं व्यवहार के कुशल हैं, इनसे कभी भी मिलकर अपनी बात कह सकते हैं। व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी ने कहा कि जिस प्रकार जनता ने सारे रिकार्ड तोड़कर अध्यक्ष जी को जनादेश दिया है, उसी तर्ज पर अध्यक्ष जी विकास के सारे रिकार्ड तोड़कर जनता को मय ब्याज वापस करेंगे। इस अवसर पर कमलेश चैधरी, राजेश श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, भोला चैधरी, रोहित चैधरी, भौमेश सोनी, राजू लोधी आदि लोग उपस्थित रहे।
शहर के चहुमुंखी विकास के प्रति संकल्पित – शत्रोहन सोनकर
Read Time1 Minute, 42 Second