(अशफी खान) अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ प्रयागराज के द्वारा अपने काम. टी. पी. मिश्रा जी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्री मिश्रा जी का कोरोना काल की दूसरी लहर मे 21 अप्रैल 2021 को दिवंगत हुए पोस्टल कर्मचारियों नेशनल फेडरेशन आफ पोस्टल इम्प्लीईज (छथ्च्म्) के राष्ट्रीय नेता टी. पी. मिश्रा की श्रद्धांजलि सभा मे ट्रेड यूनियन, बुद्धिजीवीयों, संस्कृति कर्मियों आदि की बड़ी संख्या मे उपस्थिति देखने को मिली। टी पी मिश्र ने सक्रिय रूप से चार दशकों तक पोस्टल कर्मचारियों और केंद्रीय कर्मचारियों की सक्रिय नुमाइन्दगी की। इलाहाबाद शहर का कोई भी ट्रेड यूनियन आंदोलन और कर्मचारियों का संघर्ष मिश्र जी की उपस्थिति मात्र से ऊर्जा प्राप्त कर लेता था। 1991 से नई आर्थिक औद्योगिक नीतियों के प्रारम्भ से लेकर चार श्रम संहिताओं के 2020 तक पारित होने तक टी पी मिश्र ने हेड पोस्ट के गेट से नेता जी सुभाष चैराहे तक श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ कर्म- चारियों को लामबंद करने का काम किया। उनके इस बड़े योगदान को रेखांकित करने के लिए, श्री धर्म राज पटेल, पूर्व सांसद, श्री सुभाष पाण्डेय, अध्यक्ष सी ओ सी उत्तर प्रदेश एवं वरिष्ठ ट्रेडयूनियन नेता हरिश्चन्द्र द्विवेदी, सीटू के उ प्र के अध्यक्ष एवं उनके पुत्र डा. प्रबुद्ध मिश्रा, एडवोकेट श्री ईश्वर चंद पांडेय, डा. कमल उसरी, डी वाई एफ आई, श्री सुरेन्दर राही, सचिव कामरेड सुनील सोनकर, प्रमोद मिश्र, ए जी ब्रदरहुड, आशीष चटर्जी, राजेश वर्मा, श्री राजेश सिंह, सचिव एन एफ पी प्रयागराज, श्री सुनील तिवारी, श्री विभु कुमार, श्री आशीष दिर्वेदी, श्री प्रभात मिश्रा, श्री आनन्द राम तिवारी, श्री राजदेव, श्री सलवात अब्बास, श्री तुफैल खान, श्री परवेज आलम समेत बड़ी मे संख्या मे लोग उपस्थित थे तथा अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।
सभा की अध्यक्षता कन्फडरेशन आफ सेन्ट्रल गवर्नमेंट इम्प्लांइज एन्ड वर्कर्स के उ0. प्र0. के अध्यक्ष सुभाषचंद्र पाण्डेय ने तथा संचालन प्रमोद राय ने किया।
केंद्रीय कर्मचारियों के नेता टी. पी. मिश्र की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
Read Time3 Minute, 12 Second