मेधावी छात्र- छात्राओं को निःशुल्क बांटे टेबलेट व ऐप

RAJNITIK BULLET
1 0
Read Time1 Minute, 21 Second

(प्रेम वर्मा) पाटन-उन्नाव। जन कल्याण सेवा संस्थान के तत्वाधान के तहत सहारा प्रोजेक्ट के अंतर्गत गरीब, असहाय अनाथ, बेसहारा मेद्दावी छात्र एवं छात्राओं के लिए विश्व का सर्वश्रेष्ठ आन लाइन शिक्षण संस्थान बाई जूस कक्षा 4 से 12 तक ऐप व टेबलेट के निःशुल्क प्रदान किये जाने के संकल्प के तहत दिनांक 20/04/ 2022 दिन बुधवार को पाटन स्थित न्यू उन्नाव पब्लिक इंटर कालेज पाटन- उन्नाव में सामाजिक संस्था जन कल्याण समाज सेवा समिति के प्रबन्धक अनिल सिंह के द्वारा चैदह छात्र- छात्राओं को टेबलेट तथा ऐप प्रदान किये गए। जिसमे चार छात्रों को टेबलेट तथा दस छात्रों को ऐप दिए गये है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अरविंद पटेल प्रधानाचार्य व स्कूल का समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।

Next Post

बच्चों के विधिक अधिकार विषय पर शिविर का किया गया आयोजन

(विवेक […]
👉