(आशीष शर्मा) उन्नाव, पुरवा। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में 700 मरीजों का उपचार किया गया। इस मौके पर पुरवा ब्लाक प्रमुख सतीश चैधरी, कहा कि एएनएम सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाएं।
वहीं पूर्व चेयरमैन योगेंद्र द्विवेदी ने कहा कि कोरोना काल में जहां बड़े बड़े निजी अस्पताल के संचालक अपना अस्पताल बंद कर दिए थे, वहीं हमारी एएनएम व चिकित्सक अपने जान की परवाह किए बिना सेवा में जुटे रहे। नगर पंचायत पुरवा चेयरमैन रेनू गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि मेले में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टाल पर जाकर योजनाओं का लाभ उठाएं। जिन लोगों को कोई बीमारी संबंधित शिकायत हो, वे चिकित्सकों से परामर्श लेकर दवा लें। कार्यक्रम का संचालन शिवाकांत तिवारी ने किया।
इस अवसर 45 आयुष्मान कार्ड बनाए गए 26 डॉक्टरों की टोली ने 13 काउंटर लगाए गए। नाक कान गले डा प्रतिष्ठा सचान नेत्र रोग विशेषज्ञ राहुल बिहारी बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर शैलेंद्र जनरल सर्जन डा. आशुतोष जिले की टीम से मुख्य रूप से डाक्टर मौजूद रहे। होम्योपै थिक आयुर्वेदिक तथा यूनानी विभाग के डाक्टर मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में उन्नाव जिले के सांसद सच्चिदानंद साक्षी महाराज को आना था वह नहीं पहुंच पाए इसलिए कार्यक्रम का उद्घाटन पुरवा ब्लाक प्रमुख सतीश चैधरी ने किया।
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन
Read Time2 Minute, 32 Second