पुलिस उप महानिरीक्षक ने 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी का निरीक्षण/भ्रमण किया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 49 Second

(तौहीद अंसारी) बृहस्पतिवार को श्री राम लाल वर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी, वाराणसी, अनुभाग वाराणसी द्वारा दिनांक 14 अप्रैल 2022, को 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी का निरीक्षण/भ्रमण किया गया, जिसमें महोदय द्वारा प्रशासनिक भवन (कार्यालय /शाखाओं) वाहिनी के दलों के बैरक, आरटीसी बैरक अस्पताल, भोजनालय, स्नानागार, शौचालय, महिला कल्याण केंद्र, सब्सिडियरी कैन्टीन, मास्टर कैंटीन, परिवहन शाखा, आटा चक्की, राशनशाघ्प, सब्जी दुकान, जलपानगृह, भवन निर्माण स्थल आदि का भ्रमण व निरीक्षण किया गया व वाहिनी में किए गए समस्त कार्यों की सराहना की गई।
महोदय द्वारा वाहिनी के जवानों का सैनिक सम्मेलन किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी वाराणसी महोदय द्वारा संबोधन के दौरान जवानों को अनुशासित रहने, उत्कृष्ट आचरण प्रस्तुत करने, एवं स्वस्थ रहने के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी व्यक्तिगत एवं व्यवसायिक कठिनाइयों का समुचित निस्तारण/अनुश्रवण किया गया। जिसमें 34वीं वाहिनी पीएसी के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
डा. राजीव नारायण मिश्र, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी द्वारा महोदय का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

 

Next Post

सपा छोड़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिले पू0 विधायक के पुत्र, ली पार्टी की सदस्यता

(मोनू […]
👉