राजनाथ सिंह ने अमेरिकी हिंद-प्रशांत कमान का किया दौरा, समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र की प्रतिबद्धता दोहराई

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 57 Second
  • अप्रैल 14, 2022  

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल जॉन एक्विलिनो ने हवाई में कमान के मुख्यालय के दौरे पर आए सिंह का स्वागत किया। मंत्रालय ने कहा कि सभी क्षेत्रों में भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को बढ़ाने के लिए अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान के अधिकारियों के साथ व्यापक बातचीत हुई।

रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया कि अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल जॉन एक्विलिनो ने हवाई में कमान के मुख्यालय के दौरे पर आए सिंह का स्वागत किया। उसने कहा कि सिंह ने भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी में महत्वपूर्ण प्रगति पर संतोष जताया। मंत्रालय ने कहा, ‘‘सभी क्षेत्रों में भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को बढ़ाने के लिए अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान के अधिकारियों के साथ व्यापक बातचीत हुई।’’ उसने बताया, ‘‘एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे परे मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई गयी।’’ इससे पहले सिंह ने ओआहू द्वीप के आसपास स्थित अमेरिका सेना के अनेक प्रशिक्षण स्थलों का दौरा किया।

उन्होंने अपनी यात्रा की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच आपसी संबंध पिछले कुछ सालों में मजबूत हुए हैं।’’ उन्होंने हवाई में पैसिफिक के नेशनल मेमोरियल सेमेट्री पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। सिंह ने हवाई की राजधानी में अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान के मुख्यालय का संक्षिप्त दौरा भी किया। वह बुधवार को वाशिंगटन से यहां पहुंचे थे। हवाई की राजधानी की अपनी संक्षिप्त यात्रा में रक्षा मंत्री यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते सैन्य हस्तक्षेप के बीच भारत, अमेरिका और कई अन्य वैश्विक महाशक्तियां एक स्वतंत्र, खुले और उन्नत हिंद-प्रशांत क्षेत्र की जरूरत पर बात कर रही हैं।

Next Post

दिल्ली के स्कूल में भी कोरोना ने दी दस्तक, निगरानी कर रही केजरीवाल सरकार, जारी होंगे दिशा-निर्देश

अप्रैल […]
👉