स्कूल चलो अभियान की रैली निकालते छात्र/छत्राएँ व शिक्षक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 15 Second

(प्रदीप यादव)
‘आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जायेंगे’
’कोई ना छूटेअबकी बार, विद्या है सबका अधिकार।’
’स्कूल चलो अभियान के तहत आज दिनांक 11ध्04ध्2022 दिन सोमवार को जनपद बहराइच के प्राथमिक विद्यालय बौंडी फतेउल्लापुर शिक्षा क्षेत्र तजवापुर में छात्रध्छात्राओं एवम शिक्षकों के द्वारा शत प्रतिशत नामांकन हेतु एक जागरूकता रैली निकाली गई।
जिसमें (कदम) हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था की तरफ से स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। और स्कूल चलो अभियान चलाया गया स्कूल के बच्चों और स्टाफ ने स्कूल भेजने का संकल्प दिलाते हुए अभियान में घर-घर जाकर दस्तक दी और पूछताछ की कि कोई बच्चा ऐसा तो नहीं है जो स्कूल जाने से वंचित रह गया हो उस बच्चे का स्कूल में नामांकन करवाया जाए,सभी बच्चों को स्कूल स्टाफ ने स्लोगन के माध्यम से पेरेंट्स को जागरूक किया गया।’
’आधी रोटी खाएंगे,स्कूल जरूर जाएंगे।’
’आदि प्रमुख नारो से सम्पूर्ण गांव गुंजायमान हो उठा।’
’बच्चों में भी शिक्षा के प्रति जोश और उत्साह देखने और सुनने लायक रहा।’
’इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार यादव, सरिता गुप्ता, राधे श्याम, शाहीन परवीन, भूपेंद्र कुमार एवम हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था की तरफ से हेमकांत, प्रदीप और अजय शर्मा, एवम अभि भावकों में समाज सेवी महेश्वर सिंह, सोनू सिंह, अमरेश सिंह, झीनमून सिंह, आदि उपस्थित रहे।

 

Next Post

जरूरतमंदों , बेबस और बेसहारा लोगों को भोजन मुहैया कराया गया

(तौहीद […]
👉