(प्रदीप यादव) बहराइच विकासखंड फखरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत डीहवा कला के कोटेदार विवेकानंद उपाध्याय के विरोध में गांव के कार्ड धारकों ने उप जिला अधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल को कार्ड धारकों ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कार्ड धारको ने लिखित प्रार्थना पत्र मे दर्शाया है जिसमें कार्ड धारकों ने कोटेदार के ऊपर लगाया आरोप कोटेदार कार्ड धारकों से दबंगई से पेश आते हैं कार्ड धारकों ने आरोप लगाया कोटेदार अंगूठा लगवा लेने के बाद भी कोटेदार राशन नहीं देते हैं और भगा देते हैं अन्य कार्ड धारकों ने बताया पिछले कई महीने से कोटेदार चना रिफाइंड कार्ड धारकों को नहीं देते हैं राशन कार्ड धारको ने बताया अंगूठा लगाने के बाद जब राशन लेने के लिए कोटेदार के पास जाते हैं कोटेदार अंगूठा लगवा लेने के बाद पर्ची को फाड़ फेंक देते हैं राशन नहीं देते हैं कार्ड धारको ने आरोप लगाया हर प्रति यूनिट पर देते हैं 4 किलो राशन जब कार्ड धारक पूरा राशन मांगते हैं तो कोटेदार दबंगई से पेश आते हैं कार्ड धारकों से कोटेदार इसी विरुद्ध में ग्रामीण कार्ड धारकों ने लिखित प्रार्थना पत्र उप जिला अधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की जिसको लेकर नायब तहसीलदार व, पूर्ति निरीक्षक ने भी जांच की और जांच में कोटेदार के अन्मीयता पाई गई। अब इसके बाद गरीबों पर डाका डालने वाले कोटेदार के खिलाफ होगी कार्रवाई या फिर गरीबों का हक लूट लिया जाएगा। आखिरकार क्यों डाला जा रहा है डाका। कोटेदार लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करता है इसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं की जाती ग्रामीणों का हक लूट लिया जाता है। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी इस बात का दावा किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी है। ऐसे में ऐसे कोटेदारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
नायब तहसीलदार कैसरगंज व पूर्ति निरीक्षक फखरपुर ने किया कोटे का जांच
Read Time2 Minute, 59 Second