गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, कागजों तक सिमटा सीएम का आदेश

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 27 Second

(अजीत सिंह) लखनऊ। मलिहाबाद के क्षेत्र सैदापुर से मां चंद्रिका देवी मंदिर जाने वाली सड़क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं । सड़क मार्ग में अधिक गहरे और लम्बे गड्ढे जगह-जगह हो गए हैं। क्षेत्रवासियों को निरन्तर आये दिन मौत के कुएं से होकर गुजरना पड़ रहा हैं। भारी वाहनों का आवागमन कम हो गया हैं तथा दूर-दूर सड़क मार्ग पर से होकर जाना पड़ रहा हैं। क्षेत्र वासियों को अधिक समय और तेल ईंधन का भी अधिक मात्रा में खर्चा भुगतना पड़ रहा हैं। क्षेत्रों में खराब सड़कांे के कारण लोगों के विकास में बाधा उत्पन्न हो गयी हैं। जिससे अक्सर वाहन चालक जरा सा चूक जाते हैं। इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बुलडोजर बाबा की सरकार गढ्ढा मुक्त अभियान चला रहे हैं दूसरी ओर आला अधिकारियों को प्रतिदिन इसी सड़क मार्ग से गुजरना पड़ रहा है उनके कानों भनक तक नहीं पहुंच रही हैं। सड़क चैड़ीकरण और बड़े-बड़े गड्ढे आए दिन सड़क हादसों को दावत दे रहे हैं। क्षेत्र वासियों को मजबूर होकर इधर-उधर रास्तों पर भटकना पड़ रहा हैं। आज खतरनाक गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। राहगीरों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा हैं। क्षेत्र वासियों ने कहा कि सड़क निर्माण में मानकांे का ध्यान नहीं विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से सड़कें मानक के अनुरूप नहीं बन पाती। जिससे राहगीरों और वाहनो की आवाजाही से सड़कों की गिट्टी तक जल्द ही उखड़ जाती हैं। दर्जनों ग्रामांे को जोड़ने वाली सड़के गड्ढे में तब्दील हो गई हैं। इस सड़क पर चलना कितना मुश्किल है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाइक से मात्र तीन किलो मीटर का सफर तय करने में आधा घंटे का वक्त लग जाता है गड्ढामुक्त सड़कों के तमाम सरकारी दावों के बावजूद क्षेत्र की सड़कों के हालत में सुधार नहीं हैं गड्ढे में तब्दील हो चुकी इन सड़कों पर राहगीरों का चलना मुश्किल है आए दिन बाइक सवार और साइ किल सवार गड्ढे की वजह से गिरकर घायल हो रहे हैं सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। प्रदेश सरकार ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं को लेकर गंभीर हैं, लेकिन भ्रष्टाचार से व्याप्त कर्मचारी सुधरने का नाम तक नहीं ले रहे हैं । चैत मास के नवरात्रि में आदि शक्ति महामाया मां चंद्रिका देवी मंदिर के लिए प्रति दिन हजारों भक्तों और श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए जान जोखिम में डालकर जर्जर सड़क मार्ग से गुजरने पर मजबूर हैं।

Next Post

केंद्रीय प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिका स्ट्रांगरूम्स एवं सीलिंग पैकिंग कक्षों का किया गया निरीक्षण

(अली […]
👉