(शमशाद सिद्दीकी)
लखनऊ। लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के समान अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने दिन मंगलवार को प्रदेश के नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की बधाई दी एवं अपनी पार्टी की गौ सेवा, सनातन धर्म एवं राष्ट्रहित सर्वोपरि की विचारधारा से समानता से अवगत कराते हुए भारतीय जनता पार्टी को सहयोग करने की बात कही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के हिंदुत्ववादी विचारधारा के साथ हैं उन्होंने कहा कि ’हमारी पार्टी की मुख्य विचारधारा गौ सेवा सनातन धर्म एवं राष्ट्रहित सर्वोपरि है’ जिसके मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी से विचार मेल खाते हैं और हम सरकार को सहयोगात्मक रुप से सहयोग करते हुए काम करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुशील शुक्ला के साथ सतीश द्विवेदी एवं सुशील कुमार वर्मा इत्यादि ने मुलाकात की।
प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से की औपचारिक मुलाकात
Read Time1 Minute, 32 Second