(देवेन्द्र प्रताप सिंह ) यूपी के जिला फिरोजाबाद के टूण्डला नगर में एक नई मुहिम के साथ संस्था का उद्घाटन किया जा रहा है जिसका नाम आप और हम है।
आगे आपको बताते चलें की यह संस्था गरीबों के हित में काम करने वाली संस्था है आप और हम संस्था के बैनर तले रोटी बैंक का फीता काटकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया आपको बता दें कि रोटी बैंक की संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस बेदी और वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के टूंडला से विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर और साथ में समाजसेवी रुपेश शुक्ला और समाजसेवी वीर सुरेंद्र यादव के साथ-साथ तमाम शहर के वरिष्ठ समाजसेवीओं की उपस्थिति रही।
आपको बताते चलें नगर पालिका परिषद के सैनिटरी इंस्पेक्टर सुनील टैगोर भी उपस्थित रहे इनका नाम पहले से ही काफी चर्चा में है और देश में महामारी के दौरान टूंडला शहर में अपने कर्तव्य का इमानदारी से निर्वहन किया और वर्तमान में भी कर रहे हैं इनका कार्य बहुत ही प्रशंसनीय रहा था और आज भी अपने सेवा को तत्पर मानव सेवा में लगाने का कार्य कर रहे हैं।
टूण्डला में हुआ गरीबों की सेवा में पांच रुपए प्लेट गुरु नानक रोटी बैंक रसोई का शानदार शुभारंभ
Read Time1 Minute, 37 Second