कोल्ड स्टोर के सामने लगा हाउसफुल का बोर्ड, किसान निराश

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 3 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। इस बार आलू की बंपर पैदावार ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं अभी ग्रामीण क्षेत्रों में काफी आलू खेतों में ही पड़ा है खोदा नहीं गया है इसके बावजूद कोल्ड स्टोर आलू से भर चुके हैं अब कोल्ड स्टोर के सामने गेट पर हाउसफुल का बोर्ड लग गया है जिसको लेकर किसान काफी निराश है 2 दिन 3 दिन से किसान आलू लदी ट्रैक्टर तालियों को लेकर कोल्ड स्टोर के सामने डेरा जमाए हुए हैं परंतु हालात यह हो गए हैं की समय से पहले ही ज्यादातर कोल्ड स्टोर भर चुके हैं क्षेत्र के अरखा के पास स्थित जामो कोल्ड स्टोर जिसकी क्षमता लगभग 1 लाख के करीब है वह भी भर चुका है वहां पर हाउसफुल का बोर्ड लगा है सवैया तिराहा के पास स्थित शुभम शीत ग्रह जहां की क्षमता लगभग डेढ़ लाख है वहां भी हाउसफुल का बोर्ड लग गया है वही चैहान कोल्ड स्टोर अरखा जहां पर क्षमता लगभग दो लाख के करीब है वहां पर भी कोल्ड स्टोर लगभग भरने के करीब है प्रेम शीत गृह जिगना में इस समय किसानों की ट्रैक्टर ट्राली लेकर लंबी लाइन लगी हुई है वही सवैया तिराहा स्थित शुभम शीतगृह में अब आलू लाने वाले किसानों को प्रेम शीत गृह जिगना भेजा जा रहा है इस बार लोग अचंभित हैं कि अभी तक आलू की पूरी खुदाई भी नहीं हुई और कोल्ड स्टोर भर चुके हैं।

Next Post

‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ के अंतर्गत बैठक की गई

(अफरोज […]
👉