शिक्षक से प्रेरित तीन लोगों ने किया रक्तदान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 7 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार-रायबरेली। खोजनपुर ऊंचाहार निवासी सुमित अग्रहरि का न्यूरोलॉजी का इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा है। पीजीआई के डाक्टर ने तत्काल आपरेशन करवाने की सलाह दी। आपरेशन में लगभग 6 यूनिट ब्लड तत्काल उपलब्ध करवाने के लिए डाक्टर ने कहां। सुमित अग्रहरि ने ऊंचा हार के अतीश कुमार के ब्लड डोनेट के बारे में सुन रखा था। उन्होंने अतीस कुमार से सम्पर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराया।
अतीश कुमार जी ब्लड डोनेट के लिए जागरूक नव युवकों का एक ग्रुप रक्तदान महादान बनाए हुए हैं। उन के ग्रुप रक्तदान महादान के सदस्य राजेश कुमार, अतुल कुमार, दिनेश कुमार ने त त्काल रक्तदान करके सुमीत अग्रहरि का सहयोग किया।

Next Post

इजराइल पर हमले की फिराक में ईरान, अमेरिका को भी चेतावनी

एडवोकेट […]
👉