(विवेक कुमार) रायबरेली। आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अन्तर्गत शहीद दिवस के अवसर पर मुंशीगंज शहीद स्मारक पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार व जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चैरसिया ने शहीदों के प्रति शहीद स्तम्भ पर पुष्पचक्र अर्पित कर व भारत माता मन्दिर पुष्प अर्पित व दीपदान कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार व जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चैरसिया ने कहा कि 23 मार्च, 1931 को शहीद दिवस-स्वतंत्रता संग्राम के अमर नायकों भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की शहादत दिवस मनाये जाने के उपलक्ष्य में 23 मार्च, 2022 को आजादी की थीम पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन, नाट्योत्सवध्रंगोत्सव आजादी पर आधारित नाट्य मंचन, आजादी के तरानोंध्गीतों पर आधारित लोकगायन, आजादी के नायकों की वेशभूषा में विद्यार्थियों की प्रतियोगिता, आजादी की थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता सहित आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहीद स्तम्भ पर पीएसपी बैण्ड द्वारा राष्ट धुन बजाई गई।
आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अन्तर्गत आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर शहीद दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्यों द्वारा भी शहीद स्तम्भ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन अनिल मिश्रा, महामंत्री जय सिंह सेंगर सहित आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।
मुंशीगंज शहीद स्मारक पर अधिकारी व गणमान्य जनों द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
Read Time2 Minute, 19 Second