(राममिलन शर्मा) महराजगंज रायबरेली। महराजगंज कस्बा क्षेत्र के साधन सहकारी समिति लिमटेड अतरेहटा प्रांगण में जल जागरण का आयोजन हुआ जिसमें उद्देश्य पानी की बर्बादी से गांव गांव घर घर जागरूक अभियान चलाना जल संरक्षण हेतु पद यात्रा रैली डोर टू डोर अभियान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता करना ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं में जागरूकता पारंपरिक जल स्रोत का रखरखाव एवं स्वच्छता जिसके आयोजक नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया गया है इस कार्यक्रम के सहायक एवम् लेखा नीता श्रीवास्तव नेहरू युवा केंद्र ,संजय कुमार जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे रायबरेली,गोपेश पांडेय जिला युवा अधिकारी रायबरेली इस कार्यक्रम के में उपस्थित मुख्य अतिथि आशुतोष राष्ट्रीय स्वयंसेवक महराजगंज , मृदुल पांडे आरआरएस, विमल सहयोगी, अनुराग सोनी पत्रकार ,शरद कुमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक हरचंदपुर, मानस मिश्रा, विनोद सिंह, आशीत सिंह ,रामा सिंह, रेखा, अरुण, आदर्श, अमलेश, हिमांशु, आदि लोग उपस्थित रहे।
जल जागरण अभियान का हुआ आयोजन
Read Time1 Minute, 37 Second