रविवार रात खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र में टीआई अंतिम पवार ने अपने वाहन से नशे की हालत में राहगीरों को टक्कर मार दी थी। जिससे दो युवक घायल हो गए हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना टीआई अंतिम पवार पर नशे में वाहन चलाने और एक्सीडेंट करने का आरोप लगा है। जानकारी मिली है कि एसपी विवेक सिंह ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। टीआई के कार से शराब की बोतल मिली थी।
इस घटना के बाद खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पंधाना थाने के टीआई अंतिम पवार को सस्पेंड कर उनके खिलाफ विभागीय जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में एसपी खंडवा ने इन्हें सस्पेंड करते हुए लाइन अटैच किया है।
टीआई अंतिम पवार पर आरोप है कि वो रविवार रात खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र में पहुंचे थे। नशे में वाहन चलाते हुए उन्होंने राहगीरों को टक्कर मारी। जब राहगीरों ने उन्हें रोकना चाहा तो उनसे खूब विवाद किया।