शिकोहाबाद नें जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले दो चरणों के मतदान में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। सपा के दो सूत्र हैं। स से संपत्ती इकट्ठा करना और प से परिवारवादों को सत्ता देना।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद की शिकोहाबाद सीट पर एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहले दो चरणों के मतदान में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। भारतीय जनता पार्टी की 300 से ज्यादा सीटें रहेंगी। उन्होंने कहा कि शिकोहाबाद वालों को हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं। जहां भी नजर जाती हैं मुंड ही मुंड नजर आते हैं। मैं भगवान कृष्ण को प्रणाम करता हूं। इसी जगह जरासंध को पराजित किया। यहां जैन और हिंदू एकता का प्रतीक है। वीर सेनानी काली चरण गुप्ता शहीद हेम सिंह को प्रणाम करता हूं।
अमित शाह ने कहा कि भाजपा गरीबों, पिछड़ों, असहायों के लिए शासन करती है। सपा-बसपा पार्टी अपनी-अपनी जातियों के लिए शासन करती है। जब सपा अती थी तो एक जाति का भला होता था, जब बसपा आती थी तो दूसरी जाति का भला होता था। योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद यूपी में कोई माफिया-बाहुबली है क्या? इन सभी को जेल में डालने का काम योगी जी ने किया है। यूपी में एक भी बाहुबली नहीं है। यूपी में अब बजरंग बली के अलावा कोई नहीं है।