Read Time1 Minute, 3 Second
(राममिलन शर्मा) रायबरेली। लंबे समय से फरार चल रहे 25000 के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। रायबरेली की सलोन पुलिस और एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से साकिर नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया है यह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस ने इसके ऊपर इनाम भी घोषित कर रखा था पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त लूट की योजना बना रहा था।
सलोन क्षेत्र के साथ- साथ जिले के कई इलाकों में आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले साकिर के ऊपर कई थानों में मुकदमा दर्ज गिरफ्तार अपराधी के पास से तमंचा स्कॉर्पियो चाकू मोटरसाइकिल और नगद पैसे बरामद किए गए हैं।