(मनोज मौर्य) रायबरेली। बुधवार को शिव समाज सेवा उत्थान समिति अध्यक्ष आशीष शुक्ल के नेतृत्व में स्वर्गीय राम किशोरी मिश्रा की पुण्यतिथि मनाई गई,पुण्यतिथि के आयोजन में जेष्ठ पुत्र कंदर्प मिश्रा ने रक्तदान कर जीवन दान करने का संदेश दिया आज के रक्तदान शिविर में अनेकों रक्तदाता उपस्थित हुए जिनमें से कुछ पहले से परिचित हैं कुछ लोगों ने पहली बार संपर्क करके पुण्यतिथि को सफल बनाया। रक्तदाता सुधांशुमणि मिश्रा, कंदर्प मिश्रा, दीपक सिंह, भविष्य पाठक, संतोष तिवारी, केशव मिश्रा, सतीश कुमार के साथ-साथ और भी कई लोगों ने रक्तदान किया मौके पर उपस्थित डॉक्टर सुजाता त्रिपाठी, (पैथोलॉजी) दीपेंद्र सिंह, प्ररत्नम तिवारी, राघवेंद्र बहादुर सिंह (काउंसलर) सुनील यादव, आदि उपस्थित रहे। लैब टेक्नीशियन राजकुमार ने कहा कि रक्तदान करने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, वजन 45 किलो से ऊपर होना चाहिए, हिमोयो ग्लोबिन 12. 5 से ऊपर होना चाहिए, रक्तदान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है रक्तदान करने से किसी प्रकार की शारीरिक व मानसिक कमजोरी नहीं आती है कंदर्प मिश्र ने कहा कि मां को आज के दिन रक्तदान की आवश्यकता हुई थी उसी के उपलक्ष्य में हर साल एक यूनिट रक्तदान करते है कंदर्प मिश्रा भावुक होते हुए कहने लगे कि हमारी रगों में हमारी मां का खून दौड़ रहा है जब तक मैं स्वस्थ रहूंगा तब तक मैं यूं ही रक्तदान करता रहूंगा आज सातवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान कर मां के ना होने का अफसोस व्यक्त कर रहा हूं। हर 3 महीने में रक्तदान करने वाले दीपक सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान करते रहना चाहिए इससे अच्छा और कोई तरीका नहीं है औरों के रगों में बहने का, आज रक्तदान करने के उपरांत हर्ष का अनुभव हुआ। भविष्य पाठक ने कहा कि आज हमें जीवन में पहली बार ब्लड डोनेशन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, इस मौके पर शिव समाज सेवा उत्थान समिति संस्था अध्यक्ष आशीष शुक्ल, कंदर्प मिश्रा, दीपक सिंह, राम सिंहासन त्रिपाठी, अंशिका तिवारी, भविष्य पाठक सुधांशुमणि मिश्रा, सन्तोष तिवारी, अक्षत तिवारी सतीश कुमार, राघवेन्द्र मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।
स्वर्गीय राम किशोरी मिश्रा की सातवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित
Read Time3 Minute, 22 Second