सफलता प्राप्त करने हेतु सही गुरू का चयन ही पर्याप्त – डा. ममता द्विवेदी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 55 Second

(मनोज मौर्य) रायबरेली। निष्ठावान गुरू ही शिष्य के जीवन में सुधार ला सकता है और गुरू के द्वारा ही शिष्य जीवन में शिखर को छू पाने में सफल हो सकता है। गुरू और शिष्य दोनों के मन में समर्पण का भाव होना आवश्यक है। उक्त पंक्तिया चरित्रार्थ हुई डा0 ममता द्विवेदी के सम्मान में आयोजित इन्दिरा नगर स्थित डा0 ममता क्लासेज के प्रांगण में सम्पन्न हुए सम्मान समारोह में।
समारोह को सम्बोधित करते हुए डा0 ममता मिश्रा ने कहा कि सफलता प्राप्त करने हेतु एक सही गुरू का चयन ही पर्याप्त है। उल्लेखनीय है कि डा0 ममता द्विवेदी द्वारा कई वर्षो से शिक्षण के क्षेत्र में एन.डी.ए. की परीक्षा में छात्रों को प्रतिवर्ष चयन कराकर जनपद रायबरेली का नाम गौरवान्वित कर रही हैं। इस वर्ष डा0 द्विवेदी के कुशल निर्देशन में प्रबल प्रताप सिंह ने एन.डी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण किया है। शोभित त्रिवेदी ने विगत वर्ष एन.डी.ए.ध्एस.एस.बी. एवं एक वर्ष की ट्रेनिंग पूर्ण करके जनपद का नाम रोशन किया। राजन मौर्या भी पिछले दो वर्षो में एन.डी.ए. की लिखित परीक्षा पास करते हुए एस.एस.बी. में दो बार शामिल हुए। सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक एवं तमाम समाजसेवी उपस्थित रहे।

Next Post

मुलायम सिंह यदुवंश के नेतृत्व में के साथ गाँव गाँव पहुंच कर समाजवादी पार्टी का झण्डा लगाया गया

(प्रदीप […]
👉