(चंद्रेश त्रिवेदी) रायबरेली। जनपद रायबरेली के खादी प्रदर्शनी मेला में समाज के प्रति अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया और उसी में समाज के प्रति लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे अंतर्राष्ट्रीय धर्म सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश तिवारी को सम्मानित किया गया इस अवसर पर उन्हें सम्मान पत्र देने में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम और कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय धर्म सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा यह सम्मान आम जनमानस का है और मैं उन्हीं की ताकत से आज यह सम्मान पत्र प्राप्त हो रहा है।
उन्होंने कहा मैं लगातार समाज के प्रति अच्छे कार्यकर्ता आ रहा हूं और भविष्य में समाज को जागरुक करने का कार्य करता रहूंगा और आज यह सम्मान मेरे गौरव को और भी बढ़ा दिया इसके लिए मैं जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग के श्री अवधेश कुमार गौतम जी का बहुत-बहुत आभारी हूं और मैं विश्वास दिलाता हूं उन्हें जब भी हमारे संगठन की आवश्यकता होगी हम सदैव उनके लिए समर्पित रहेंगे इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय धर्म सेना के प्रदेश संरक्षक रमेश चंद्र चैरसिया, गीतेश दीक्षित, विनीत कुमार मिश्रा, राजेश पाल, अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे।
सम्मानित किए गए अंतर्राष्ट्रीय धर्म सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष
Read Time2 Minute, 1 Second