(देवेंद्र कुमार सिंह) रामकोट सीतापुर। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकाप्टर क्रैश में देश के चीफ आफ डिफेंस स्टाफ(सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत की घटना से देश भर में शोक की लहर फैली हुई है। रामकोट पत्रकार संघ की ओर से रामकोट कस्बे में शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी गयी। जनरल रावत और उनके साथ हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए पत्नी समेत अन्य सैन्य अधि कारियों को श्रद्धांजलि दी गई।
रामकोट पत्रकार संघ के अध्यक्ष मंगल प्रसाद बाजपेई ने कहा कि देश के वीर योद्धा का हमे इस तरह छोडकर चले जाना बहुत दुखदायी है यह पूरे देश के लिए एक अपूर्ण क्षति है। जनरल बिपिन रावत का नेतृत्व हमेशा याद किया जाएगा।
संघ के विधि सलाहकार संतोष कुमार राव ने कहा चाहे सेना का आधुनिकीकरण करना हो या बतौर सीडीएस सेना के तीनों अंगों को एक सूत्र में बांधना हो जनरल रावत सभी मे दक्ष थे, जो भारत की रक्षा के लिए शहीद हो गए, जिनका नाम सदा सदा के लिए अजर अमर हो गया, संघ के संरक्षक समी अहमद ने अपने उद्बोधन में सभी शहीदों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि। कहा कि देश के पूर्व सेनाध्यक्ष व देश के पहले चीफ अफ डिफेंस स्टाफ जनरल श्री बिपिन रावत जी, उनकी धर्मपत्नी और सशस्त्र बल के अन्य शहीद हुए मद्दु लिका रावत (जनरल रावत की पत्नी), ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हर जिंदर सिंह, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चैहान,स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जेडब्ल्यू ओ राणा प्रताप दास, जेडब्ल्यू ओ प्रदीप ए, हवलदार सत पाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार,लांस नायक साइ तेजा आदि अद्दि कारियों और जवानों को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस मौके पर उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, विशाल भारती, रजनीश कुमार, सह बान, प्रदीप शर्मा,विवेक गुप्ता, शिवा, कल्लू, कालिया पंडित अवस्थी शिवम अवस्थी,सहित रामकोट पत्रकार संघ एवम ग्रामीण उपस्थित रहे।