पूर्व विधायक ने दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर जनता को बताई सपा सरकार की उपलब्धियां

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 25 Second

(आशीष शर्मा) हिलौली उन्नाव रूसमाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व विधायक उदयराज यादव ने हिलौली ब्लॉक के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर लोगों को सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई, सैकड़ो लोगों के साथ जनसंपर्क करने निकले पूर्व विधायक ने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश का हित सिर्फ समाजवादी पार्टी की सरकार ही कर सकती है।जनपद की पुरवा विधानसभा से लगातार चार बार विधायक रहे उदयराज यादव इस बार बदले मिजाज के साथ जनता के बीच पहुँच रहे हैं, मिशन 2022 फतह करने निकले पूर्व विधायक ने सैकड़ो साथियों के साथ दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया, पूर्व विधायक ने बुजुर्गों, महिलाओं, नौजवानों और किसानों से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील करते हुए सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई, उदयराज ने कहा कि समाजवादी सरकार ने पुरवा को विकास के रास्ते पर लाने का काम किया था विधानसभा क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देने के लिए आधुनिक 100 बेड का अस्पताल,छात्रों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए क्षेत्र में राजकीय विद्यालय,गाँवों तक गुणवत्तापूर्ण सड़को का निर्माण समाजवादी सरकार की प्राथमिकता थी। समाज वादी पेंसन और युवाओं को लैपटॉप देकर नई तकनीक से जोड़ने का काम अखिलेश यादव ने किया था लेकिन प्रदेश की मौजूदा सरकार किसानों को खाद उपलब्ध कराने में भी असफल रही, आवारा गौवंश किसानों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन चुके हैं जबकि गौशालाओं के नाम पर शासन सत्ता में बैठे लोग हर महीने लाखों रुपए हड़प रहे हैं।कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है महिलाओं के साथ अपराध बढ़े हैं लेकिन पुलिस सरकार के इशारों पर काम कर रही हैं, पुरवा क्षेत्र में जिस तरह से गरीब और दलित परिवार की बेटियों के साथ अन्याय हुआ और पुलिस ने सत्ता में बैठे लोगों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार को ही परेशान करने का काम किया है यह सब जनता देख रही है और इंतजार कर रही है।उदयराज यादव ने व्यापक जनसंपर्क करते हुए सभी से समर्थन की अपील की,पूर्व विधायक ने कहा कि इसबार जनता मेरे साथ है,पुरवा से निकली आवाज निश्चित ही प्रदेश में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी।

Next Post

ट्रक का टायर फटने से आपस में टकराए तीन ट्रक दो पलटे, एक गंभीर

(मनोज […]
👉