महापरिनिर्वाण दिवस पर चित्रकला प्रति योगिता तथा संगोष्ठी का हुआ आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 51 Second

(संदीप सक्सेना) बलराम पुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर चित्रकला प्रतियो गिता तथा संगोष्ठी का आयो जन शारदा पब्लिक स्कूल में किया गया, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ नितिन कुमार शर्मा जी ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब के जीवन दर्शन के अनुरुप समतामूलक समाज की स्थापना करने के लिए प्रत्येक महाविद्यालयों तथा विद्यालयों में चैपाल पर चर्चाएं हो रही है जो समरसता एवं सद्भाव का निर्माण करेगी।बाबा साहेब ने देश की प्रजातांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए संविधान का निर्माण कर महत्ती योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षित व संगठित होकर ही हम अपने अधिकारों को प्राप्त करने में सक्षम हो सकते है। चित्र कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रुद्राक्ष शुक्ला, द्वितीय स्थान पर रोशनी चैधरी, तृतीय रिशु पासवान रहे। संगोष्ठी में प्रांत सह मंत्री अभिषेक सिंह,विभाग संयोजक जयशंकर मिश्र, जिला संयोजक कुशाग्र सिंह, जिला सह संयोजक गौरव दिवेदी, अंकित तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Post

परिनिर्वाण दिवस पर जन अधिकार पार्टी ने निकाली बाइक रैली

(मनोज […]
👉