(राममिलन शर्मा) दिनाँक 03.12.21 को दयानंद डिग्री कालेज, बछरांवाँ जिला रायबरेली में अमृत महोत्सव आयोजन समिति खंड बछराँवा द्वारा मुंशी चंद्रिका प्रसाद ‘गुरु जी’ के निर्वाण दिवस पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे राष्ट्र जागरण अभियान की संस्थापक व संयोजक सुबूही खघन ने मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के तौर पर राष्ट्र और उसके प्रति हमारे धर्म के प्रति श्रोताओं को जागृत किया। धर्म, पंथ व संस्कृति के अंतर को जानने और समझने के लिए प्रेरित किया। देश के सामने खड़ी चुनौतियों से अवगत कराया व कहा कि संगठित समाज द्वारा ही अखंड भारत सम्भव है।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज सत्ता अपनी ताकत पहचाने। अब हमे स्वतंत्रता का महत्व जानना पड़ेगा। देश बहुत सी चुनौतियों से घिरा है और हर नागरिक को कंधे से कंधा मिला कर खड़ा होना पड़ेगा। भारत विश्व गुरु और आर्यवर्त अपनी संगठित सामाजिक और आध्यात्मिक चेतना शक्ति के कारण ही रहा है।
कार्यक्रम में बछरांवाँ खंड के पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया व शहीद दिनेश कुमार वैश्य के पुत्र आदित्य व पुत्री परी को सम्मानित कर उनसे यह कहा गया कि वो अनाथ नही हैं। पूरा देश उनका अभिभावक है।
कार्यक्रम में भारी मात्रा में लोग रहे व मुख्य अतिथि के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी जिसमे बच्चियों ने रानी लक्ष्मी बाई, महाराणा प्रताप व भारत माता बन कर घोड़ों पर तिरंगा यात्रा निकाली व बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी ने अति उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दयानंद पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुभाष जी ने गुरु जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम की रूपरेखा विभाग प्रचारक डॉ अवधेश जी ने रखी कार्यक्रम का संचालन जिला समरसता संयोजक सतीश सिंह ने किया इस कड़ी में जीपीसीएल इंटर कॉलेज उत्कर्ष पब्लिक स्कूल ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर गिरीश मेमोरियल पब्लिक स्कूल बाबा माधव दास दयानंद पीजी कॉलेज के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें राणा प्रताप लक्ष्मीबाई और भारत माता की झांकियां भी निकाली गई कार्यक्रम में अमृत महोत्सव समिति के जिला अध्यक्ष देवेंद्र बहादुर सिंह एफजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य जेडी द्विवेदी जी जिला प्रचारक अमरजीत जी शशिकांत मिश्रा जी बाबा बलिया जी चंद्र प्रकाश गुप्ता नीरज जी सुनील जी सचिन चैधरी अरविंद तिवारी अभय गुप्ता लोकेश शुक्ला गगनदीप लाल जी राकेश सोनी रामजी चेयरमैन अमरीश सोनी रामबाबू शर्मा जी भूमंडल शुक्ला जी उमेश मिश्रा जी इमरान तबरेज प्रशांत मिश्रा मोहम्मद अलीम लकी सरदार कुलवंत सिंह बल्लू शुक्ला एवं अनेक कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिन पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया उनमें बृजेंद्र सिंह आनंद चैधरी रामदेव यादव भगवान दीन यादव ओम प्रकाश जी कृष्ण मोहन शुक्ला जी हरीश कुमार त्रिवेदी जी राजेंद्र त्रिवेदी रामराज चैधरी रामचंद्र चैधरी के के शुक्ला जी लक्ष्मी प्रसाद चैधरी द्वारिका नाथ शुक्ला भगवती चैधरी शिव बहादुर सिंह एसके द्विवेदी अजय सिंह और राम मनोहर आदि पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया
मुंशी चंद्रिका प्रसाद के निर्वाण दिवस पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया
Read Time4 Minute, 55 Second