’लेखपाल के द्वारा समय से जारी नहीं किए जाते आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 4 Second

(देवेंद्र सिंह) महोली, सीतापुर। तहसील क्षेत्र महोली के ग्राम सेमौरा में तैनात लेखपाल सचिन शुक्ला के द्वारा समय से प्रमाण पत्र जारी न करने की बात सामने आ रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र छात्राओं व लोगों के द्वारा आय जाति निवास हेतु करवाए गए आनलाइन आवेदन का महीनों इंतजार करना पड़ रहा है। खास बात तो यह है कि महीनों इंतजार करने के बाद भी प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता जादातर लोगों का कहना है कि आय जाति निवास हेतु करवाए गए आनलाइन आवेदन लेखपाल सचिन शुक्ला के द्वारा पता सही न बताकर निरस्त कर दिया जाता है।जब कि ग्राम पंचायत सेमौरा में जारी किए गए कुछ प्रमाण पत्रों को लेखपाल सचिन शुक्ला स्वयं अलग अलग तरीके से जारी किया है जो जरुरत पड़ने पर सापेक्ष के रूप में उपलब्ध है अब सवाल यह है कि अलग-अलग तरह से जारी प्रमाण पत्र कब किसके लिए क्या मुसीबत खड़ी कर दें यह तो बाद की बात है लेकिन अभी जो मुसीबत खड़ी हो रही है उस पर गौर फरमाने की जरूरत है बता दें कि एक से अधिक बार लोगों द्वारा करवाए गए आवेदन निरस्त को लेकर लोग बेहद परेशान हैं वहीं छात्र छात्राओं के प्रमाण पत्र समय से जारी न होने से जरूरी कार्य स्थगित कर दिए गए ऐसे में लेखपाल सचिन शुक्ला की कार्यशैली पर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं और इनकी मनमानी से लोग बेहद परेशान हैं बातें यहां तक हो रही हैं कि लेखपाल विना रुपए लिए कोई भी प्रमाण पत्र जारी नहीं करते हैं जिसके चलते यह स्थिति बनी हुई है यदि एक प्रमाण पत्र जारी करवाना हो तो रूपए 200 से 500 दीजिए फिर आवेदन स्वीकार कर प्रमाण पत्र जारी होगा अन्यथा इसी तरह पता गलत बताकर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा फिलहाल ली गई रिसवत की कोई रसीद नहीं मिलती जिससे अभी यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन जिस तरह लेखपाल सचिन शुक्ला द्वारा अलग अलग प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं और चर्चा हो रही है उससे यह साबित किया जा सकता है कि लेखपाल की कार्यशैली सही नही है इनपर जांच कर कार्रवाई होनी ही चाहिए।

Next Post

ब्लाक स्तरीय खेलों का हुआ आयोजन

(सौरभ […]
👉