प्रतियोगिता में मझिगवां सदकू ने मारी बाजी, ब्लाक में रहा अव्वल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 59 Second

(आशीष शर्मा) पुरवा उन्नाव। ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को विकासखंड पुरवा के मोहद्दीनपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पहुंचकर खेल आयोजनो को हरी झंडी दिखाकर सुरुवात की। पुरवा विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी अरुणो दय सचान ने सभी खेलो के समाप्त होने पर सभी विजे ताओं और विजेता टीम को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय मझिगवां सदकू की बालक वर्ग तथा बालिका वर्ग दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता टीम घोषित रही। इसके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय मझिगवां सदकू के छात्र कपिल ने लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में कपिल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में अभिषेक द्वितीय स्थान पर रहे तथा बालिकाओं में शिवानी ने गोला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में मझिगवा सदकू के बच्चो का दबदबा कायम रहा। विद्यालय के प्रद्दा नाध्यापक देव प्रकाश, सहा यक अध्यापक शैलेंद्र वर्मा ने सभी विजेता टीम को बधाई दी। अनुराग कुमार के नाम से रहेगी।

Next Post

बाल शिक्षा अधिकार के तहत प्रवेश के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

विद्यालय […]
👉