(अकील अहमद) राजधानी। लखनऊ के चारबाग स्थित अंबर होटल में दिन मंगलवार को आल इंडिया बैंक आफ बड़ौदा के मार्ग दर्शन में मुख्य अतिथि साथी राममोहन टंडन महामंत्री के अध्यक्षता में गणेश भगवान की मूर्ति पर दीप जलाकर बैंक आफ बड़ौदा सेवानिवृत्त संगठन वेस्टर्न यूपी का कार्य क्रम शुरू किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में सभी पदाद्दि कारियों ने एक दूसरे को बैच लगाकर और फूलों की माला पहना कर व वस्त्र अंग पहना कर सम्मानित किया। राम मोहन टंडन महा मंत्री एआईबी आरएफ यूपी एवं साक्षी कल्याण सेना गुप्ता महामंत्री एबोब्रा प्रेसिडेंट साथी सुभाषद्र पुरोहित के समझ बड़ौदा वेस्टर्न यूपी के गठन में चेयर मैन साथी एसपी अस्थाना प्रेसिडेंट साथी के यश वाज पेई महामंत्री, साथी पीके श्रीवास्तव वाइस प्रेसि डेंट, साथी बीएस त्रिपाठी, कोषा अध्यक्ष साथी कुलवंत सिंह, आडिटर साथी अजय उपाध्याय, संगठन मंत्री साथी विजय कुमार वर्मा, राकेश दुबे, यू सी अग्निहोत्री, लवकुश गुप्ता इन सभी को पद अद्दि कारी चयन किया गया। उप रोक्त कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार गुप्ता एवं अनिल कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
लखनऊ में बीओबी सेवानिवृत संगठन ने वेस्टर्न यूपी इकाइ का गठन किया गया
Read Time1 Minute, 50 Second