अहीर रेजिमेंट बनवाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 41 Second

एसडीएम और तहसीलदार जी की अनुपस्थिति में स्टोनों को दिया ज्ञापन
(आशिष शर्मा) पुरवा उन्नाव। वीर अहीर निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी तेज बहादुर यादव व प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश यदुवंश वरुण आदित्या के आवाहन पर व समस्त यादव समाज व सर्व समाज के लोगो ने आज के दिन सेना मैं अहीर रेजिमेंट के गठन के लिए राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया। जिसके तहत आज वीर अहीर निर्माण सेना ने उन्नाव जिले के पुरवा तहसील मैं उपजिला धिकारी महोदय के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय के नाम सेना मैं अहीर रेजिमेंट के गठन लिए ज्ञापन दिया 1962 के युद्ध में रेजांगला चैकी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अपने 114 शहीदों के सम्मान में इस रेजांगला की कहानी को याद किया जाता है 18 नवंबर को रेजां गला चैकी पर एक युद्ध हुआ था जिसकी वीरता का दूसरा उदाहरण दुनिया में नहीं मिलता 120 वीर अहीर सैनिकों की टुकड़ी मेजर शैतान सिंह भाटी की अगुवाई में दक्षिण लेह लद्दाख में रेन जांगला चैकी पर तैनात थी जिसके पास हथियार पुराने थे और गोला-बारूद बहुत कम था उधर आधुनिक हथियार से लैस चीन के 3000 सैनिकों ने हमला किया हमारे सैनिकों ने 18000 फीट की ऊंचाई पर -40 डिग्री तापमान में इतनी वीरता से युद्ध किया कि 1403 सैनिकों को मार गिराया और चीन को युद्ध विराम के लिए मजबूर कर दिया इस वीरता के लिए टुकड़ी को एक परमवीर चक्र 8 वर्ष 14 सेना मेडल और एक अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया सुर वीरों में अति सुरवीर वीर अहिर इस उपाधि से सरकार ने उन्हें नवाजा और लेह लद्दाख में अहीर धाम नाम से उनका एक स्मारक बनवाया।
ज्ञापन देने मे वीर अहीर निर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष छात्र अंकित यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा बाल मुकुंद यादव, प्रदेश प्रवक्ता शरद यादव प्रधान एडवोकेट, जिलाध्यक्ष विधिक प्रकोष्ठ सुरेश यादव, जिलाध्यक्ष इलेक् ट्रानिक मीडिया अवधेश यादव, जिलाध्यक्ष युवा मनोज यादव जिलाध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ सत्यम यादव, अंकित यादव, अंशु यादव, महेंद्र यादव, अजीत यादव आदि पदाधिकारियों के साथ साथ समाज के सम्मनित लोग पंकज यादव, दीपक यादव, प्रकाश यादव प्रधान , आलोक कुशवाहा, अनिल सैनी, संतोष यादव मंडल, हरिश्चन्द्र यादव, आशीष शर्मा , आलोक यादव, अंकित यादव, आदि हर समाज के सम्मनित साथी उपस्थित रहे।

Next Post

प्रकाश पर्व पर स्वाति सिंह ने प्रभात फेरी के राह में फूल बिखराकर की सेवा

(अकील […]
👉