बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 4 Second

बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक
(विवेक कुमार) रायबरेली। उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मंशानुसार जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊंचाहार के प्रधानाचार्य व समस्त अध्यापकगण सहित छात्र-छात्राएं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम विकास खण्ड ऊंचाहार में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूली बच्चे एवं अध्यापक सम्मिलित हुए। छात्रध्छात्राओं ने रैली में ’’जन-जन का यह फर्ज है, वोट डालना गर्व है’’ का सन्देश दिया।
स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र लोगों को मतदाता बनने हेतु जागरूक किया गया। जिसमें महिलाओं को वोटर बनाने हेतु विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि अपने गांव के ऐसे लोगों को जानकारी देकर उन्हें मतदाता बनाने में सहयोग करें। सभी लोग अपने घरों में जिनके नाम मतदाता सूची में गलत हो गया हो वे लोग बीएलओ से मिलकर अपना नाम ठीक करा सकते है।
मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से गुणवत्ता युक्त मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। जिसमें छात्रध्छात्राओं को बताया गया कि देश के विकास में योगदान देने के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। प्रलोभनों से दूर रहकर मतदान करना वोटर नागरिक की जिम्मेदारी है, ताकि अच्छा जनप्रतिनिधि चुना जा सके। वह स्थानीय समस्याएं जानने वाला स्थानीय व्यक्ति हो। इस अवसर पर लोगों को बताया गया कि जिनका वोटर कार्ड नहीं बना है या कोई त्रुटि है तो निराकरण हेतु अपेक्षित दस्तावेज पूर्ण कराकर कार्यवाही की जा रही है। उन्होने छात्रध्छात्राओं को संबोधित किया और जागरुकता रैली निकालने का आह्वान किया।
इस अवसर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊंचाहार प्रधानाचार्य समस्त अध्यापकगण सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

Next Post

गोपालपुर विधानसभा 344 आजमगढ़

गोपालपुर […]
👉