किशन दादा ने नारियल फोड़ कर रोड के कार्य का किया प्रारंभ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time56 Second

(अकील अहमद) सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ के विधानसभा सरोजनीनगर द्वितीय के मोहल्ला समा बिहार कॉलोनी में रिंगिंग बेल्स स्कूल से नासिर अली सिद्दीकी के मकान तक कई वर्षों से खघ्राब पड़ी रोड का पार्षद पति किशन दादा ने नारियल फोड़ कर कार्य प्रारंभ करवाया। इस मौकघ्े पर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव शब्बीर खान, लल्लू यादव अन्य सम्मानित लोग सामिल रहे। इस कार्य से क्षेत्रवासियों के चेहरे पर खुशी दिखाई पड़ी और वहां मौजूद क्षेत्र वासियों ने इस कार्य की प्रशंसा की और पार्षद को धन्यवाद कहा और आशीर्वाद भी दिया।

Next Post

बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

बच्चों […]
👉