सलोन तहसील में युवाओं को मतदाता बनाने की अनूठी पहल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 40 Second

(विवेक कुमार) रायबरेली। भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा जिला निर्वाचन अधिकारीध्जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं को मतदाता बनाने के लिए निर्धारित विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान विगत 7 नवंबर व 13,21,27 नवंबर 2021 को सभी बूथों पर बीएलओ के द्वारा नए मतदाता बनाए जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
तहसील सलोन में उप जिलाधिकारी शिखा संखवार एवं तहसीलदार चंद्रशेखर के द्वारा पूरी तहसील में मतदाता बनाओ महोत्सव के रूप में एक साथ इंटर कॉलेजों में रैली निकाली गई इसके अलावा युवाओं को मतदाता बनाने की एक अनूठी पहल विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बघौला में ग्राम प्रधान नीलम मौर्य के सहयोग से एक साथ सैकड़ों युवाओं को मतदाता बनाया गया जिन्हें माल्यार्पण कर उन्हें अन्य युवाओं को मतदाता बनाने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया जिसमें बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला एवं की युवाओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया।
उप जिलाधिकारी सिखा संखवार ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की निर्माण में युवाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण होती है आप सभी लोग अपने परिवार तक यह संदेश पहुंचाएं की सभी युवा मतदाता बनकर राष्ट्रीय कार्य कम को सफल बनाएं उन्होंने मीणा मंच द्वारा बनाई गई रंगोली की सराहना की। तहसीलदार चंद्रशेखर यादव ने कहा कि बघौला में आयोजित मतदाता जागरु कता कार्यक्रम काफी प्रभाव शाली साबित हो रहा है इसमें बुजुर्ग, दिव्याग, महिला एवं युवा शामिल हुए हैं यहां का मतदाता बनने और मतदान का प्रतिशत विकासखंड में सबसे अच्छा रहेगा। मतदाता जागरुकता गोष्ठी को सब रजिस्टार राम लखन सिंह, ग्राम प्रधान नीलम मौर्य, पंचायत सेक्रेटरी रमेश यादव, अरविंद मौर्य द्वारा युवाओं को मतदाता जागरुकता को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही गई। इसी कड़ी में राज की हाई स्कूल सूची, जूनियर हाई स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के हजारों बच्चों के साथ सूची चैराहे और कस्बे में आओ हम सब जिम्मेदारी निभाये युवाओं को मतदाता बनाएं के स्लोगन के साथ जबरजस्त जागरु कता अभियान चलाए गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन स्वीप सहयोगी एस एस पाण्डेय द्वारा किया गया। रैली का आयोजन प्रधानाचार्य राजेश यादव एवं उनकी पूरी टीम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सुनील लेखपाल रमेश यादव पंचायत सेक्रेटरी अनिल सिंह महादेव राकेश सिंह अजय प्रताप सिंह स्वस्तिका सिंह, प्रीति सिंह प्रतिभा सिंह, अनुपमा दिवेदी सहित सभी लोगों उपस्थित रहे।
मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के दौरान सीमा पूजा शर्मा मोनी कंचन का माल्या र्पण उप जिलाधिकारी एवं अखिलेश नीरज रमेश संदीप प्रमेश अमित का माल्यार्पण युवा मतदाता की रूप तहसी लदार द्वारा करके उत्साह वर्धन किया गया। दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक बनाने की जिम्मेदारी रमेश कुमार गौड़ को दी गई।

Next Post

E-Paper 16 November 2021

Click […]
👉