भव्य पुष्प वर्षा के बीच 15 को निकलेगी राष्ट्रीय सनातन सेना की सद्भावना यात्रा। 51 आचार्यो का समूह करेगा स्वस्ति वाचन। कार्यक्रम में शामिल होगे किन्नर अखाडा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज
प्रयागराज। राष्ट्रीय सनातन सेना प्रयागराज की ओर से समाज में सनातन धर्मावलंबियों की सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी को लेकर 15 नवंबर 2021 सोमवार को सद्भावना यात्रा भव्य पुष्प वर्षा के बीच बाबा चैराहा, कैण्ट से पूर्वाहन 11 बजे निकलेगी। इसका नेतृत्व राष्ट्रीय सनातन सेना के मुख्य संरक्षक और वरिष्ठ समाज सेवी अभय नारायण पाण्डेय करेगे जबकि मुख्य अतिथि किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी महाराज करेगे। कार्यक्रम में किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महा मंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि(टीना मा), प्रयागराज महामण्डलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि (छोटी गुरु)और प्रयागराज पीठाधीश्वर स्वामी मातंगी नंद गिरि (मोना मा)शामिल होगी। सद्भावना यात्रा को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय सनातन सेना के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को सिविल लाइंस स्थित साकेत होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सनातन सेना के मुख्य संरक्षक अभय नारायण पांडेय ने किया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे ने पदाधिकारियो से कहा कि 15 नवंबर 2021 की सद्भावना यात्रा में अपनी पूरी ताकत के साथ आप सब लोग शामिल हो। अतिथियों के स्वागत के बाद 51 आचार्य स्वस्तिवाचन करेगे। उन्होंने कहा कि एक पदाधिकारी के पीछे 10 कार्यकर्ता होने चाहिए क्योंकि कोई भी राजनीतिक पार्टियां या जिस पार्टी की भी सरकार आती है सनातनियों की हमेशा अनदेखी की जाती है। ऐसी स्थिति में हम सबको एक होकर सभी सनातन धर्मावलंबियों को एक होकर आगे आना होगा और समस्त पार्टियों को अपनी ताकत का एहसास दिलाना होगा। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सनातन सेना के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने किया। सद्भावना यात्रा का रूट चार्ट राजभवन बाबा चैराहा अशोक नगर से प्रारंभ होकर एजी ऑफिस चैराहा से गवर्नमेंट प्रेस से जीटी रोड होते हुए धोबी घाट चैराहा से म्योहल चैराहा से बाये बेली रोड होते हुए तेलियरगंज तिराहा से दाहिने अपट्रांन चैराहा से पुल चढ़कर शिवकुटी थाना होते हुए बैंक रोड होते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय से होते हुए लक्ष्मी चैराहा होते हुए विकास भवन कलेक्ट्रेट से आनंद हॉस्पिटल के चैराहे से बाये मनमोहन पार्क होते हुए चंद्रशेखर आजाद पार्क से भरद्वाज चैराहा से अल्लापुर के लिए चलकर बाघमबारी रोड होते हुए दारागंज चुंगी से अलोपीबाग मंदिर होते हुए मधवापुर सब्जी मंडी होते हुए सीएमपी से सिविल लाइंस हनुमान मंदिर ,सुभाष चैराहा होते हुए पत्थर गिरजाघर पर सद्भावना यात्रा समाप्त होगी।
बैठक में सनातन सेना के मुख्य संरक्षक अभय नारायण पांडेय, मनोज दुबे, संतोष पांडेय, सुनील पांडेय, अमर त्रिपाठी, नटवरलाल भारती, शिव शंकर सिंह, पीके राय, राजेश गौड़, कृष्णानंदपाल, विनायक पांडेय, अरुण पाल, डाक्टर प्रभु शंकर शुक्ला, धनंजय त्रिपाठी, राजेश शर्मा, सुभाष मिश्रा, अमित यादव, अवधेश पाल, गौरव द्विवेदी, संजय दत्त पाल, अमित सिंह बलराम द्विवेदी, कुलदीप मिश्रा, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
राष्ट्रीय सनातन सेना के तत्वाधान में सभी सनातन धर्मावलंबी निकालेंगे सद्भावना यात्रा
Read Time5 Minute, 20 Second