(मनोज मौर्य)
ऊंचाहार-रायबरेली।
सड़क किनारे खड़े युवक को अनियंत्रित होकर डम्पर ने जोरदार टक्कर मार दी, घायल युवक को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डम्पर को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। मामला क्षेत्र के बहेरवा चैराहे का है, जहां ऊंचाहार सलोन मार्ग पर बुधवार की दोपहर ऊंचाहार से सलोन की ओर जा रहे डम्पर ने अनियंत्रित होकर सडक किनारे खड़े मो कौशर 18 वर्ष को जोरदार टक्कर मार दी, घटना में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। राह गीरों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रे फर किया गया है। सीएचसी अधीक्षक डाॅ. मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक सीएचसी आया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि डम्पर को कब्जे में लि या गया है, प्रार्थना पत्र मिल ने पर कार्यवाई की जायेगी।
अनियंत्रित डंपर ने युवक को मारी जोरदार टक्कर हालत गंभीर
Read Time1 Minute, 34 Second