(आशीष शर्मा) पुरवा उन्नाव। प्राप्त विवरण के अनुसार पुरवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मझिगवां सद्कू के उच्च प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को दिया गया अंजाम। दीपावली के उपलक्ष में विद्यालय में था अवकाश। सोमवार को अध्यापकों के विद्यालय पहुंचने पर हुई चोरी की जानकारी। पुरवा कोतवाली पुलिस को प्रधानाध्यापक द्वारा दिया गया सिकायती पत्र।
शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय भी चोरों की नजर से नहीं बच पा रहे हैं। दीपावली का पर्व होने के कारण कई दिन से विद्यालयों में अवकाश था। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मझिगवां सदकू में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। एक कमरे का दरवाजा तोड़ दिया तथा दो कमरों में कमरे के पीछे लगी खिड़कियों को तोड़कर रखी पुस्तकों को चोर चुरा ले गए । अन्य कमरों में इंटरलॉक ताला लगा होने के कारण दरवाजा नहीं खोल सके, तो दरवाजे को ही तोड़ दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक देव प्रकाश ने बताया कि 3 नवंबर से विद्यालय में अवकाश था। आज विद्यालय खुलने पर जब विद्यालय पहुंचा तो देखा कि खिड़कियां टूटी हुई हैं। और कमरों में रखी किताबे गायब हैं। वही एक कमरे का ताला ना तोड़ पाने पर चोरों ने दरवाजा तोड़ दिया। चोरी की घटना का शिकायती पत्र पुरवा कोतवाली में दे दिया गया है दबी जुबान लोग यह भी चर्चा कर रहे हैं कि यहां दीपावली में जुए के अड्डे भी चल रहे थे।पुलिस ने घटना की जांच का भरोसा दिया।।
शिक्षा के मंदिर को भी नहीं छोड़ा, चोरों ने साफ किए हाथ
Read Time2 Minute, 12 Second