कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 31 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कार्तिक पूर्णिमा पर गोकना घाट पर तीन दिवसीय मेला व स्नानार्थियों की सुविधा के लिए मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण समिति ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है। समिति ने प्रशासन से घाट को जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मत, साफ सफाई, प्रकाश, पेयजल, स्नानार्थियों के लिए गंगा में बैरिकेटिंग, गोताखोर व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
गौरतलब है कि कार्तिक पूर्णिमा पर गोकना घाट पर लगने वाला तीन दिवसीय मेला 18 नवंबर से शुरू हो रहा है। जिसमें जिले के अलावा सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, फतेहपुर से बड़ी संख्या में स्नानार्थी पहुंचते हैं। लोगों की भीड़ के लिहाज से डलमऊ के बाद यहां दूसरा बड़ा मेला लगता है। मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण समिति के सचिव पं. जितेंद्र द्विवेदी ने मेला में सड़क की मरम्मत, साफ सफाई, स्वास्थ्य, सुरक्षा, पेयजल, बैरिकेटिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम को एक मांग पत्र दिया है।

Next Post

बेहटा चैराहा के निकट एक बंदर गंभीर रूप से जख्मी हो

(राममिलन […]
👉