बंथरा थाना प्रभारी ने आगामी त्यौहार को देखते हुए प्रधानों से की पीस मीटिंग

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 33 Second

(अकील अहमद)
बंथरा। लखनऊ के बंथरा थाना में आने वाले दीवाली त्यौहार को देखते हुए बंथरा थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बंथरा ग्राम सभा के प्रधानों को बुलाकर की पीस मीटिंग की और कहा कि आने वाले त्यौहार को देखते हुए यह मीटिंग बुलाई गई है। इससे संबंधित प्रधानों को आगाह किया जाता है कि आप सभी प्रधान अपने अपने गांव में होने वाली समस्याओं का ध्यान दे और उसका निस्तारण करें और यह भी कहा की आप सभी जातिवाद और पार्टी को ना देखते हुए अपना सहयोग करें और पुलिस प्रशासन का साथ दें और सभी प्रधानों को थाना प्रभारी ने दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि क्षेत्र में शांति और सद्भावना की माहौल रखें। पीस मीटिंग में 48 ग्राम सभाओं के प्रधान रहीम नगर पड़ीयाना गोविंद शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि, नीरज कुमार सिंह नान मऊ, सुनील कुमार सिंह ऐन गांव, दीनानाथ रावत बीबीपुर गांव, विनोद कुमार शुक्ला प्रधान औरावा सहित क्षेत्रीय कुल 48 प्रधान मौजूद रहे।

Next Post

सेमीफाइनल में सबा बुतूल ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

(मनोज […]
👉