(नितिन कुमार विश्वकर्मा) सिधौली- सीतापुर। तहसील क्षेत्र सिधौली के ग्राम सरौरा खुर्द निवासी हिमांशु पुत्र रामखेलावन ने कक्षा 9 में छात्रवृत्ति फॉर्म आवेदन करने के लिए आय जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील सिधौली का करीब 1 महीने से चक्कर लगा रहे हैं,परंतु अब तक उसके हाथ निराशा ही लगी छात्र ने प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन किया था। आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड की स्कैन कॉपी भी संलग्न की थी परंतु क्षेत्रीय लेखपाल संजीव शुक्ला ने बिना किसी जांच पड़ताल के उसे निरस्त कर दिया। फिर पीड़ित १४ वर्षीय हिमांशु अपने गांव सरौरा खुर्द से साइकिल चलाकर सिधौली तक फिर किसी तरह दोबारा फिर से फार्म आन लाइन आवेदन कराया जिसमें उसने अपनी आईडी पुनः फिर से लगाई परंतु क्षेत्रीय लेखपाल संजीव शुक्ला आय जाति प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने का रवैया गोल मोल रहा। और निवास प्रमाण पत्र रिजेक्ट कर दिया। आय जाति पर रिपोर्ट नहीं लगाई । इसके बाद पीड़ित ने उपजिलाधि कारी सिधौली को ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत करते हुए लेखपाल पर धन उगाही का आरोप लगाया है अब देखना यह है तहसील सिधौली में क्षेत्रीय लेखपालों की लूट इसी तरह बरकरार रहेगी या प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने की कोशिश साकार होगी।
छात्र ने एसडीएम सिधौली को शिकायत करते हुए लेखपाल पर धन उगाही का लगाया आरोप
Read Time2 Minute, 7 Second