अभ्युदय योजना के चैथे बैच का शुभारम्भ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 18 Second

(मोनू शर्मा) उरई (जालौन)। दिनांक 07/10 / 2021 को जालौन कैरियर प्रोग्राम (अभ्युदय योजना) के चैथे बैच का शुभारम्भ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा में 44वीं रैंक प्राप्त कर चयनित दिव्यांशु निगम द्वारा किया गया। सर्व प्रथम कोचिंग के छात्रों द्वारा जिज्ञासु के रूप में बहुत सारे प्रश्न जैसे – कैसे पढ़ाई करें, प्री परीक्षा, मेन्स परीक्षा, साक्षात्कार में कौन से विषय सहज और सुगम होते हैं और कौन से पब्लिकेशन की पुस्तकें पढ़ी जाएं । नकारा त्मकता को कैसे दूर किया जाए। लगातार चार बार उसी परीक्षा को देने में कैसे निरंत रता बनाई रखी जाए, साक्षा त्कार की तैयारी कैसे और कितना महत्वपूर्ण होता है,आई आई टी और इंजीनियरिंग के छात्र ज्यादा सफल क्यों होते हैं? परीक्षा में कैसे लिखा जाये और लिखावट कितनी महत्वपूर्ण है आदि प्रश्नों का दीपांशु निगम द्वारा समुचित उत्तर दिया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा कोचिंग करने वाले छात्रों को प्रेरित करते हुए कोचिंग सेंटर को स्मार्ट क्लास, स्मार्ट टीवी प्रोजेक्टर से सुसज्जित करते हुए दिल्ली से अच्छी कोचिंग में पढ़ाने वाले अच्छे शिक्षकों को बुलाकर क्लास कराने की बात कही तथा जिले में अभ्युदय योजना के अंतर्गत कैरियर काउंसलिंग एण्ड गाईडेंस की कार्यशालायें कर छात्र छात्राओं को अच्छे अवसर उपलब्ध कराने की संकल्पना व्यक्त की तथा टाऊन हॉल के पुस्तकालय को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को किताबें, पत्र पत्रिकाऐं व अखबार उपलब्ध कराये जाने की भी व्यवस्था की जाएगी। कार्य क्रम की शुरुआत भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अजय इटौरिया ने संचालन किया और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तथा दिव्यांशु निगम एवं जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल का सम्मान किया तथा जिलाधिकारी ने अन्त में लगातार तीन वर्षों से निशुल्क कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षकों अमित गुप्ता, मनीष पालीवाल, तरूण अग्रवाल, महेश निरंजन व पुस्तकालय अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुशवाहा की भूरि भूरि प्रशंसा की।

Next Post

कोंच में कुशवाहा समाज ने जिला पंचायत अध्यक्ष व आशु निरंजन को चाँदी का मुकुट पहनाकर किया सम्मानित

जनप्रतिनिधियों […]
👉