(मनीष यादव) बहराइच 22 सितम्बर। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व जनजाति तथा अल्प संख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को वित्तीय वर्ष 2021-22 में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्र वृत्ति योजनान्तर्गत 02 अक्टूबर 2021 को मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रस्तावित छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम के दृष्टिगत छात्र- छात्राओं के प्राप्त आवेदन- पत्रों को यथाशीघ्र अग्रसारित कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयो जित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने समस्त शैक्षिक संस्थाओं के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि वह अपने विद्यालय में तत्काल हेल्प डेस्क की स्था पना कर पात्र छात्र-छात्राओं के प्राप्त आवेदन-पत्रों की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए तत्काल सम्बन्धित विभागों को 24 सितम्बर 2021 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों को यह भी निर्देश दिया कि छूटे हुए सभी अर्ह छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए वांछित कार्यवाही पूर्ण कर समय से अग्रसारण सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि इस कार्य में शिथिलता व लापर वाही को अत्यन्त गम्भीरता से लिया जायेगा।
डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों से भी अपेक्षा कि है कि वे भी अपने-अपने विद्यालयों से समन्वय कर वांछित अभिलेख इत्यादि उपलब्ध करा दें, ताकि शिक्षण संस्थाएं समय से अग्रसारण की कार्यवाही कर सकें। डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने सभी छूटे हुए छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की है कि तत्काल आनलाइन पंजीकरण की कार्यवाही पूर्ण करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
छात्रावृत्ति डाटा तत्काल अग्रसारित करें शिक्षण संस्थाएं-जिलाधिकारी
Read Time3 Minute, 8 Second