(संजय सिंह चैहान) रामकोट-सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर आरपी सिंह द्वारा अपराध नियन्त्रण की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के अभियान के तहत एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन मे रामकोट थाना प्रभारी दयानन्द तिवारी के कुशल नेतृत्व मे गठित थाना पुलिस टीम द्वारा बुधवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर सुबह लगभग 4रू30 बजे के करीब काली ढावा के आगे मोहल्ला हबीबपुर जाने वाली मोड़ से एक अभियुक्त दीपू उर्फ दीपक पुत्र स्व. राजेन्द्र रैदास नि. मो. अहाता कप्तान हबीबपुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर को एक अदद 12 बोर अवैध तमंचा व एक अदद 12 बोर जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभि. के विरुद्ध आयुध अधि. मु.अ.सं. 290ध्21 धारा 25(1-ठ) आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि. देवेन्द्र नाथ, हे. का. दशरथ यादव, का. धीरज कुमार, आदि शामिल रहे।
रामकोट पुलिस ने अवैध असलहा-कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार
Read Time1 Minute, 36 Second