श्रवण क्षमता जांच एवम् वितरण शिविर में 92 दिब्यांग लाभार्थियों को वितरित किए गए डिजिटल हायरिंग हेड।
(संतोष उपाध्याय) सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर विकासखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को निशुल्क श्रवण क्षमता जांच एवम् उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में क्षेत्र से 178 लाभार्थियों के रजिस् ट्रेशन किए गए । जिसमे करीब 98 लाभार्थियों की जांच कर टेस्टिंग की गई ।जिसमे टेस्टिंग के बाद 92 पात्र लाभार्थियों को डिजिटल श्रवण यंत्र सरोजनी नगर की विधायिका व स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने वितरित किया ।यह वितरण शिविर सभी एक दिन और चार अगस्त को आयोजित होगा ।इस मौके पर मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि इसी तरह से अन्य शारीरिक विकलांगता के पात्र लाभार्थियों का परीक्षण शिविर आगामी 16 अगस्त से शुरू किया जाएगा । जिसमे सभी दिव्यांग व्यक्ति ओ का परीक्षण का पात्र लाभार्थियों को आगामी 23 सितम्बर को निशुल्क वितरण किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सरोजनी नगर निशांत राय ,सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी रिद्धिम द्विवेदी ,सहा यक विकास अधिकारी सहकारिता चंदन कुमार ,के0 एस0 मेमोरियल ट्रस्ट अध्यक्ष हिमांशु सिंह ,ड्रा आर0 पी0 शर्मा भारत सरकार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे ।
श्रवण क्षमता जांच एवम् वितरण शिविर में 92 दिब्यांग लाभार्थियों को वितरित किए गए
Read Time2 Minute, 9 Second