जनसूचना अधिकारी ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही के दिए सख्त निर्देश

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 50 Second

(मनोज मौर्या) ’माधौगढ़ (जालौन)’। फर्जी पत्रकारों की बड़ी संख्या में तादात बढ़ गयी आए दिन डॉक्टरों, मास्टरों, ठेकेदारों एवं राजनैतिक दलों से पत्रकारिता के नाम पर धन उगाई करते हैं इन लोगो के पास न ही कोई प्रेसआईकार्ड और न ही किसी संस्थान से जुड़े हुए है इससे सबसे ज्यादा हानि पत्रकारों को हो रही हैं जब पुलिस गाड़ियों की चेकिंग अभियान चलाती तो ऐसे मे ये फर्जी पत्रकार पुलिस के ऊपर अपना रौब झाड़ते हुए कहते है कि हम मीडिया से है और अपने आपको पत्रकार बताकर भाग जाते वही अपने आपको पत्रकार कहने वालों की तादात बहुत ज्यादा हो गई हैं ऐसे फर्जी पत्रकारों की गाड़ियां थाने में सड़ गल रही हैं अब फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जल्द अभियान चलाया जाए जिससे पत्रकारो का सम्मान बचा रहे ऐसे में वास्तविकता से जो पत्रकार बन्धु हैं उनकी छबि धूमिल हो रही हैं पत्रकार देश का चैथा स्तंभ हैं जो अब फर्जी लोगो ने इसे कमाई का जरिया बना रखा है अब आए दिन शिकायतें मिल रही हैं कि ठेकेदारों से धन उगाई की जा रही हैं तो कही मास्टरों से बसूली की जा रही हैं इससे न सिर्फ पुलिस को बल्कि सबसे ज्यादा पत्रकारों की छबि खराब हो रही हैं।
अब जल्द ही इस विषय को बड़ी गम्भीरता से लिया जाएगा समस्त समाचार पत्रों को अवगत कराया जाएगा जिससे सभी पत्रकारों की सूची विभाग में भेजी जाएगी जिससे फर्जी लोगो को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा माधौगढ़ पत्रकार ’सुरेंद्र श्रीवास्तव’ ने बताया कि तहसील व ब्लॉक में फर्जी पत्रकारों की भरमार देखने को मिल रही है जिसमे पत्रकार कहकर लोग चैथे स्तंभ को झुकाना चाहते हैं वही ’अरविन्द कुमार’ ने बताया कि कोई भी पुलिस अथवा किसी भी व्यक्ति से पत्रकार होने की बात करे तो पहले उसको परख ले कि यह वास्तविक से पत्रकार हैं या पत्रकारिता को बदनाम कर रहा है ’वेद प्रकाश’ ने कहा कि वह हैं जो हर सुख दुःख में हर व्यक्ति का साथ देता है अच्छा हो या बुरा वह हर पल खबर को कवरेज करने के लिए भी नही चूकता चाहे दिन हो या रात लेकिन फिर भी पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लिखे जाने लगे ’शुखदेव सिंह’ ने कहा कि पत्रकार के घर परिवार में क्या चल रहा हैं लेकिन फिर भी अपने परिवार को छोड़कर दूसरो के हितों के लिए हरपल तैयार रहता है ’अखिलेश सविता’ ने बताया कि कुछ फर्जी पत्रकारों के चलते पत्रकार बदनाम हो रहे है ऐसे में पुलिस भी फर्जी पत्रकारों के ऊपर कोई बड़ा कदम नहीं उठा रही उल्टा ही पुलिस पत्रकारों के ऊपर बिना किसी जांच के फर्जी मुकदमे दर्ज कर रही वही प्रिंट मीडिया के माधौगढ़ में पत्रकार वेद प्रकाश याज्ञिक दैनिक वॉइस ऑफ मूमेंट, डॉक्टर एलबी सिंह भारतीय सहारा जिला संवाददाता, अमित पवार अमर उजाला रामपुरा, अवधेश विश्वकर्मा दैनिक जागरण झांसी, सुखदेव सिंह अमर उजाला माधवगढ़ तहसील संवाददाता, विजय द्विवेदी पचनदा न्यूज, मानसिंह दैनिक हिंदुस्तान तहसील संवाददाता माधवगढ़, सुरेन्द्र श्रीवास्तव दैनिक जागरण कानपुर, अजीत उपाध्याय दैनिक भास्कर, अंकित सविता दैनिक जागरण झांसी रामपुरा, कुलदीप भदोरिया वॉइस ऑफ मूमेंट उमरी, डॉ विनोद कुमार उद्योग हकीकत, दीपक उदैनिया दैनिक लोकभारती, मनोज शिवहरे कृष्णा न्यूज चैनल, रिजवान खान दैनिक पवन वेग ब्लॉक संवाददाता माधवगढ़, प्रिंस द्विवेदी दैनिक पायनियर, मनोज गौतम जनसंदेश टाइम्स, अनुरुद्ध कुशवाहा, अंजनी कुमार सोनी, अमन नारायणअवस्थी, आलोक, घनश्याम सैंगर, अनुज शर्मा, प्रदीप कुमार बाथम, निखिल कुमार तिवारी, पवन कुमार, कुलदीप गौतम, पवन सविता, संतोष कुमार यागिक पब्लिक स्पोर्ट सप्ताहिक मण्डल प्रभारी, वेद प्रकाश यागिक तहसील और मनोज कुमार ब्लॉक माधौगढ़ पब्लिक स्पोर्ट सप्ताहिक, दैनिक आज अखलेश सविता, आलोक श्रीवास्तव पिरौना दैनिक विश्ववार्ता, दैनिक जागरण झांसी और दैनिक विश्ववार्ता अरविन्द कुमार पिरौना, कैनविज टाइमन्स और शाश्वत टाइम्स मोनू शर्मा जिला ब्यूरो आदि।

Next Post

मनमाने वाटर टैक्स के खिलाफ पार्षदों पूर्व पार्षदों एवं नागरिकों द्वारा नगर निगम पर दिया धरना

(अफरोज […]

You May Like

👉