(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। सहायक श्रमा युक्त आर0 एल0 स्वर्णकार ने बताया है कि शासन के निर्दे शानुसार 10 अक्टूबर से 02 दिसम्बर 2024 तक जनपद के प्रत्येक श्रमिक अड्डे पर कैम्प का आयोजन कर पात्र निर्माण श्रमिकों का पंजीयन कराने, पंजीकृत श्रमिकों को संचा लित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराने तथा प्रद्दान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना (पीएमएसवाईएम) जनपद लक्ष्य 500 एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना (एन0पी0एस0 ट्रेडर्स) जनपद लक्ष्य 330 में लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन की प्रगति नहीं होने के कारण उक्त योजनाओं में पंजीयन कराये जाने के निर्देश दिये गये है। इस क्रम में 10 अक्टूबर को कार्यालय सहायक श्रमायुक्त में कैम्प का आयोजन किया गया है। 16 अक्टूबर को ब्लाक बछरावां की ग्रा0पं0 दोस्तपुर, पंचायत भवन बछ रावां में व 14 नवम्बर कार्यालय विकास खण्ड बछरावां में, 17 अक्टूबर को ब्लाक शिवगढ़ के पंचायत भवन बहुदाखुर्द शिवगढ़ रायबरेली में, 18 अक्टूबर को ब्लाक महराज गंज में, 19 अक्टूबर को ब्लाक सलोन के पंचायत भवन पारी सलोन में एवं 23 नवम्बर को पंचायत भवन तिवारीपुर सलोन में, 21 अक्टूबर को ब्लाक छतोह की ग्रा0पं0 पदुमपुर छतोह में, 22 अक्टूबर को ब्लाक डीह की ग्रा0पं0 रायपुर तोड़ी डीह में व 25 नवम्बर को ग्रा0पं0 बिरनावा डीह में, 23 अक्टूबर को ब्लाक ऊँचाहार की ग्रा0पं0 सावांपुर नेवादा ऊँचाहार में व 18 नवम्बर को ग्रा0पं0 रामसांडा ऊँचाहार में एवं 28 नवम्बर को ऊँचाहार लेबर अड्डा, एनटीपीसी गेट नं0-2 के सामने, 24 अक्टूबर को ब्लाक रोहनिया में व 19 नवम्बर को पंचायत भवन इटौरा बुजुर्ग रोहनियां में, 25 अक्टूबर को ब्लॉक जगतपुर की ग्रा0पं0 चिचैली एवं 26 नवम्बर को पंचायत भवन जिग ना जगतपुर रायबरेली में, 26 अक्टूबर एवं 20 नवम्बर को ब्लाक दीनशाहगौरा के पंचा यत भवन जलालपुर धई में, 28 अक्टूबर को ब्लाक डल मऊ के पंचायत भवन सेमौरी में एवं 21 नवम्बर को पंचायत भवन डलमऊ में, 29 अक्टूबर को ब्लाक लालगंज के पंचा यत भवन बेहटा कला लाल गंज में एवं 22 नवम्बर को पंचायत भवन लालूमऊ लाल गंज में, 30 अक्टूबर को कार्या लय विकास खण्ड सरेनी में, 04 नवम्बर को ब्लाक सतावं की ग्रा0पं0 देदौर पंचायत भवन सतावं में एवं 27 नवम्बर को ब्लाक सतावं के चन्दई रघुनाथपुर सतावं में, 05 नवम्बर को कार्यालय विकास खण्ड खीरों में कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार 06 नवम्बर एवं 29 नवम्बर को सारस होटल लेबर अड्डा में, 07 नवम्बर एवं 30 नवम्बर को चंपा देवी मंदिर के पास लेबर अड्डा में, 08 नवम्बर एवं 02 दिसम्बर को राजघाट लेबर अड्डा में, 11 नवम्बर को ब्लॉक अमावां की ग्रा0पं0 कोडरस बुजुर्ग राय बरेली में, 12 नवम्बर को ब्लाक राही के बेलाभेला उत्तरपारा पं0 भवन में, 13 नवम्बर को हर चन्दपुर की ग्रा0पं0 बाला हरचं दपुर में श्रमिकों के लिए कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
पात्र निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण व संचालित योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए कैम्प का आयोजन
Read Time4 Minute, 21 Second