(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान तथा दस्त रोको अभि यान का शुभारंभ सोमवार को ब्लाक रही स्थित कंपोजिट विद्यालय भुएमऊ में हुआ। शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेन्द्र सिंह ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया तथा जल भराव मे एंटी लार्वा का छिड़ काव किया गया।
नगर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि हम सभी के मिले जुले प्रयासों से ही संचारी रोगों पर काबू पाया जा सकता है। सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी समझें और इस अभियान में सहयोग करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह इस साल का दूसरा अभियान है। हर साल की भांति एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। इस बार नई पहल करते हुए दस्त रोको अभियान शुरू किया गया है जो कि एक जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा।
दस्तक अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता बुखार, इन्फ्ल् युन्जा लाइक इलनेस, टीबी के लक्षण वाले रोगियों, कुपो षित बच्चों, खांसी जुकाम, कुष्ठ, काला जार और फाइलेरिया के लक्षण वाले रोगियों की सूची बनाएंगी। इसके साथ ही जिन घरों में मच्छर का लार्वा पाया जायेगा उसका चिन्हीकरण कर उसकी सूचना ब्लाक और जिला मुख्यालय पर भेजेंगी जिसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।
संचारी अभियान में शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग, कृषि विभाग, ग्राम्य विभाग, आईसीडीएस, पशु-पालन विभाग एवं अन्य विभाग अपने -अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों को यह भी बताएं कि बुखार होने पर स्वयं कोई इलाज न करें। पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जाँच और इलाज कराएं।
डायरिया रोको अभियान के तहत लोगों को दस्त से बचाव, उपचार प्रबन्धन के बारे में जागरूक किया जायेगा क्योंकि बाल मृत्यु का एक प्रमुख कारण डायरिया है। इस दौरान जिस घर में पाँच साल से कम आयु के बच्चे हैं उस घर में प्रति बच्चा ओआरएस के दो पैकेट और जिंक की गोलियां दी जाएँगी और उन्हें इनके सेवन तथा ओआरएस बनाने की विधि के बारे में भी बताया जायेगा। दस्त के दौरान ओआरएस घोल एवं जिंक की गोली का सेवन करना चाहिए। यदि इस के उपयोग के बाद भी दस्त ठीक न हों तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। इसके साथ ही लोगों को यह भी बताएं कि बुखार होने पर स्वयं कोई इलाज न करें। पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जाँच और इलाज कराएं। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अद्दिकारी डी.एस. अस्थाना, जिला उद्यान अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजलाल वर्मा, सीडीपीओ सुरेंद्र कुमार यादव, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डा. सी लाल, यूनि सेफ से वन्दना त्रिपाठी, अखि लेश बहादुर सिंह, अनिल मैसी, अंजनी दिवेदी, आतिफ, सुमित आदि उपस्थित रहे।
नगर पालिकाध्यक्ष ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारम्भ
Read Time4 Minute, 22 Second