(राममिलन शर्मा) खीरों। रायबरेली खंड शिक्षा अधि कारी व ब्लाक के समस्त हेड मास्टर/विद्यालय प्रभारियों की मासिक बैठक अब्दुल सत्तार खाँ महाविद्यालय खीरो रायबरेली में संपन्न हुई।
’बैठक मे पूर्व मे निर्धारित एजेंडे के अनुसार परिवार सर्वेक्षण, नवीन सत्र में अधि क से अधिक नामांकन विद्या लय अवस्थित प्रत्येक बूथ पर न्यूनतम संसाधन उपलब्ध कराने,बच्चों के अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए बच्चों के माध्यम से मतदाता संकल्प पत्र भरवाने हेतु प्रधानाध्यापकों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
’बैठक में मध्यान्ह भोजन उपभोग / मांग पत्र सूचना के ससमय प्रेषण हेतु निर्देशित किए जाने के साथ ही प्रत्येक विद्यालय पर गैस चूल्हा पर ही भोजन पकाया जाना अनि वार्य है ऐसे निर्देश प्रदान किए गए, साथ ही इसके लिए रसोइयों को प्रधानाध्यापकों के द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु, साबुन से हाथ धुलवाकर चटाई पर बैठाकर व्यवस्थित तरीके से भोजन करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
’बैठक में दिव्यांग बच्चों को समर्थ ऐप पर दैनिक उपस्थिति हेतु निर्देशित किया गया। ’बैठक में एमडीएम पंजिका एवं उपस्थिति पर विभागीय निर्देश प्रदान किये गए। ’खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा समस्त उपस्थित प्रधानाध्यापकों / प्रभारियों को स्वीप कार्यक्रम के तहत अभिभावकों कों आधिकारिक मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए मतदाता जाग रूकता शपथ दिलाई गई! अंत मे मतदाता जागरूकता नारों के साथ बैठक का समापन हुआ। ’बैठक मे श्याम शरण यादव, संजय सिंह, गोवर्धन प्रसाद, रामनरेश, नीरज हंस, अनुपम शुक्ल, रमेश सिंह, शिव पर्सन, अमित बाजपेयी, रमेश शाश्वत, मनोज गुप्ता, ब्रह्मानंद, वीरेंद्र चैधरी, भास्कर वर्मा, अनुज, मुकेश धवल, यज्ञ शंकर, रामदेव यादव, संघर्ष पटेल, राहुल, स्नेहलता, सुमनलता, सुनीता भारती, अर्चना, सुनील, राजन, राकेन्द्र, अमन, सहित सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहें’!
मतदाता जागरुकता को लेकर अब्दुल सत्तार खां महाविद्यालय खीरों मे विद्यालय प्रभारियों ने की बैठक
Read Time3 Minute, 6 Second